विरोध दिवस आयोजित भाकपा ने सरकार पर बोला हमला

संवाद सूत्र त्रिवेणीगंज (सुपौल) कोविड के एहतियात का पालन करते हुए भाकपा माले ने शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:15 PM (IST)
विरोध दिवस आयोजित भाकपा ने सरकार पर बोला हमला
विरोध दिवस आयोजित भाकपा ने सरकार पर बोला हमला

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): कोविड के एहतियात का पालन करते हुए भाकपा माले ने शनिवार को शिवनगर में विरोध दिवस आयोजित किया। विरोध दिवस को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि देश को कोरोना महामारी में धकेलने वाली सरकार को गद्दी छोड़ देना चाहिए। एंबुलेंस घोटालेबाज सांसद को गिरफ्तार करते हुए पप्पू यादव को अविलंब रिहा किया जाए। आइसा के कोसी प्रभारी डॉ अमित ने कहा कि सरकार 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण की ऑनलाइन प्रणाली की बाध्यता खत्म कर सबके लिए टीका का प्रावधान करते हुए पंचायत स्तर तक जांच और टीकाकरण केंद्रों को विस्तार करे। गांवों में जांच और इलाज के लिए मेडिकल टीम भेजकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। जिला अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त आइसीयू की व्यवस्था करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक और रेफरल अस्पतालों में कोविड इलाज का विस्तार किया जाए तथा व्यापक पैमाने पर डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली करें। मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए कोविड पॉजिटिव का शर्त खत्म करके लक्षण के आधार पर भर्ती किया जाए। इनोस नेता रणधीर यादव ने कहा कि आशा कर्मी, सफाई मजदूरों सहित सभी कोरोना वारियर्स का स्वास्थ्य बीमा करवाते हुए कोरोना भत्ता दिया जाए और जनवितरण प्रणाली के डीलरों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त करवाया जाए। सब्जी उत्पादक किसानों की फसलों की बिक्री और बाजार की गारंटी किया जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बटाईदार सहित सभी किसानों की गेहूं खरीद की गारंटी की जाए। अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में संतोष सियोटा, सिकंदर यादव, रोशन कुमार राणा, जयचंद, विनय बिहारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी