सुपौल में बेटियों ने लहराया प्रतिभा का परचम

सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया इसमें बेटियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:46 PM (IST)
सुपौल में बेटियों ने लहराया प्रतिभा का परचम
सुपौल में बेटियों ने लहराया प्रतिभा का परचम

सुपौल। सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया इसमें बेटियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। जवाहर नवोदय विद्यालय की अनुष्का शंकर 98.02 फीसद अंक लाकर जिला टापर बनी वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल की श्रेया कुमारी ने 98 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस प्रसाद ने बताया कि शत-प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। इसमें 24 फीसद छात्र 95 फीसद तथा 44 फीसद छात्र 75-89 फीसद के बीच अंक प्राप्त किया है। इसमें अनुष्का शंकर सर्वाधिक अंक लाकर जिला टापर बनी। कृष्णा राज 95.08 तथा मोनू कुमार 95.04 फीसद अंक लाकर स्कूल में दूसआ और तीसरा स्थान हासिल किया है। इधर डीपीएस की प्राचार्य सोनी सिम्मी ने बताया कि इस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित किए हैं। जबकि 27 बच्चों ने 80 फ़ीसद अंक प्राप्त किए हैं। बताया कि श्रेया कुमारी सर्वाधिक 98 फीसद अंक अर्जित कर जिला की सेकेंड टापर रही है। प्रकृति श्रीवास्तव और हर्ष डायमंड ने 94 फीसद अंक लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा आसिफ इकबाल 91 फीसद, मोनिका 90 फीसद, मृत्युंजय कश्यप 90, अविनाश, खुशबू तथा आलोक कुमार आनंद 89 फीसद अंक अर्जित कर विद्यालय स्तर पर टाप टेन में जगह बनाई है। निदेशक उदय कुमार कर्ण ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वास्तव में बच्चों ने इस नतीजे से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। वहीं आरएसएम पब्लिक स्कूल के छात्र श्रीओम आर्यन मल्लिक 93.4 फीसद अंक लाकर विद्यालय टापर बने। इसी विद्यालय की पम्मी कुमारी और आयुष अभिनव 93 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। प्रियांशु प्रेमराज 91.6 फीसद अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा निशु आनंद 98.4, सुमैया वसी 91.2, सना नौशाद 91.2, दिवयन राज 91.9, मीनाक्षी कुमारी 91 फीसद अंक लाकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर आरएसएम के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति मु. हारून रशीद, विद्यालय प्रधान विश्वासचंद्र मिश्र, मेला सचिव सह विद्यालय प्रबंधक युगल किशोर अग्रवाल, नागेंद्र नारायण ठाकुर, हेमकांत झा, मु. मकसूद आलम, सुरेंद्र यादव, संजीव नयन गुप्ता, जगदीश प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी, अरविद कुमार, दीपक कुमार चौधरी, मनोज कुमार झा, नीरज कुमार सिंह समेत मेला समिति के सदस्य एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं डीएस बोर्डिंग स्कूल पिपरा का भी परीक्षा परिणाम काफी उत्साहवर्धक रहा है। इस विद्यालय के 90 फीसद छात्रों ने उत्तीर्णता प्राप्त की है। जिसमें 14 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित की है। आशीष कुमार सर्वाधिक 94 फीसद अंक लाकर विद्यालय टापर रहे। रोशनी कुमारी 93.8 फीसद तथा विनीत आनंद 93.6 फीसद अंक लाकर विद्यालय में क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक एम वली ने बताया कि सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद विद्यालय की यह पहली उपलब्धि है। बच्चों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। निश्चित ही विद्यालय परिवार के लिए यह खुशी की बात है। प्राचार्य लाडली अनवर तथा प्रबंधक चेतन वर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी है। बधाई देने वालों में जितेंद्र झा, पंकज झा, राजीव सिंह, संजीव गुप्ता, ओमप्रकाश कुमार, मिथिलेश ठाकुर, एन फजल, शिवराम कुमार, संजय यादव, सर्वेश सिंह, कुलदीप चौधरी, संजय मंडल, महानंद मंडल आदि शामिल हैं। किसनपुर प्रखंड के थरबिटिया कोसी पब्लिक स्कूल के छात्र अमन आनंद ने 94.06,कशिश कोमल 93.08, शशि प्रकाश 92, प्रियांशु 92 तथा सुमन कुमार ने 91.06 फीसद अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी