कालाबाजारी का 283 बोरी चावल जब्त

संवाद सूत्र छातापुर (सुपौल) कटहरा पंचायत में पीडीएस के चावल की कालाबजारी की सूचना पर ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:25 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
कालाबाजारी का 283 बोरी चावल जब्त
कालाबाजारी का 283 बोरी चावल जब्त

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): कटहरा पंचायत में पीडीएस के चावल की कालाबजारी की सूचना पर बुधवार की रात पहुंची पुलिस ने 283 बोरी सरकारी अरवा चावल लदे एक ट्रक को जब्त किया। मामले को ले त्रिवेणीगंज एसडीओ के निर्देश पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा छातापुर थाना कांड संख्या 270/20 दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में ट्रक चालक व सह चालक समेत दो नामजद व एक अज्ञात कारोबारी को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने ट्रक के मालिक सह चालक निर्मल कुमार सिंह व खलासी प्रदीप गिरी को गिरफ्तार कर गुरूवार की सुबह न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया है। वहीं जब्त खाद्यान्न झखारगढ़ पंचायत के डीलर गणेश झा को अगले आदेश तक के लिए जिम्मानामा के तौर पर सुपुर्द किया गया है। मामले में प्रयुक्त ट्रक बीआर 01जी जी 2502 को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ट्रक पर लदे चावल की बरामदगी पश्चात पुलिस की सूचना पर बुधवार को बीएसओ हारूण रशीद थाना पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने पाया कि अरवा चावल जविप्र द्वारा अनुदानित दर पर वितरित किया जानेवाला खाद्यान्न है। बरामद चावल का वजन करीब 143 क्विटल बताया गया है। इसकी दावेदारी किसी के द्वारा नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी