8 से 20 मार्च तक चलेगा नामांकन अभियान

-विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन के लिए जागरण संवाददाता सुपौल विद्यालयों में शत-प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:37 AM (IST)
8 से 20 मार्च तक चलेगा नामांकन अभियान
8 से 20 मार्च तक चलेगा नामांकन अभियान

-विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन के लिए

जागरण संवाददाता, सुपौल : विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर जिले भर में 08 से 20 मार्च तक अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सभी विद्यालय के प्रधान को सरकार द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराते हुए इसे गंभीरता से लेने को कहा है। दरअसल शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई थी अब धीरे-धीरे शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाया जा रहा है। 01 मार्च से कक्षा 01 से 05 तक के स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने आगामी शैक्षणिक सत्र को सुचारू संचालित करने के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी निर्देश में कहा है कि जिले में 08 से 20 मार्च तक नामांकन अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयवार नामांकित होने वाले बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान की सफलता के लिए शिक्षा सेवकों को भी दायित्व सौंपा गया है। उनके पोषक क्षेत्र का कोई बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रहे यह जिम्मेवारी शिक्षा सेवकों को दी गई है। शिक्षा सेवकों को अपने संबद्ध विद्यालयों से बच्चों के नामांकन संबंधी लक्ष्य प्राप्त कर उसके अनुरूप विद्यालयों में बच्चों के नामांकन में सहयोग करने को कहा गया है।

........

तीन महीने का होगा कैचअप कोर्स

शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में बच्चों को पढ़ाई में हुई कठिनाइयों को देखते हुए तीन माह का कैचअप कोर्स चलाने का भी विभाग ने निर्णय लिया है। यह अप्रैल से शुरू किया जाएगा। शिक्षा सेवक पढ़ाई में कमजोर बच्चों के शैक्षणिक स्तर बेहतर करने के लिए अभियान चलाकर घर एवं विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई में विशेष मदद करेंगे ताकि बच्चों को नई कक्षा में असुविधा नहीं हो। उक्त कार्य में शिक्षा सेवकों को सहयोग के लिए केआरपी को निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी