राघोपुर नगर पंचायत का नाम बदलकर सिमराही करने के लिए चलाया गया अभियान

संवाद सूत्र राघोपुर (सुपौल) सिमराही बाजार के लोगों ने सिमराही नाम का अस्तित्व बचाने की मुि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:19 AM (IST)
राघोपुर नगर पंचायत का नाम बदलकर सिमराही करने के लिए चलाया गया अभियान
राघोपुर नगर पंचायत का नाम बदलकर सिमराही करने के लिए चलाया गया अभियान

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): सिमराही बाजार के लोगों ने सिमराही नाम का अस्तित्व बचाने की मुहिम शुरू की है। 2010 में ही नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा 10 जून 2010 को सिमराही हाईस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। उक्त जन सभा में मुख्यमंत्री द्वारा सिमराही में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने व सिमराही को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन सिमराही के बदले करजाईन में पॉलटेक्निक कॉलेज का निर्माण किया गया। सिमराही को नगर पंचायत बनाने की दिशा में पहल प्रारंभ कर दिया गया था। इसके तहत राघोपुर पंचायत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से सिमराही व पिपराही पंचायत के सभी वार्डों को शामिल करते हुए सिमराही नगर पंचायत का गठन किए जाने का प्रस्ताव पारित किया। तदनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर, अंचलाधिकारी राघोपुर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता वीरपुर, अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर द्वारा प्रस्ताव जिला को भेजा गया। नगरवासी व जनप्रतिनिधि आश्वस्त थे कि नगर पंचायत का नाम सिमराही होगा। इधर सरकार द्वारा अखबारों में प्रकाशित करवाई गई अधिसूचना में नगर पंचायत का नाम राघोपुर कर दिया गया है। इसको लेकर नगरवासियों में आपत्ति है। राघोपुर प्रखंड में राघोपुर एक ग्राम पंचायत भी है जो प्रस्तावित नगर पंचायत के उत्तर में स्थित है। इधर नगर पंचायत का नाम भी राघोपुर हो जाने से आम लोगों के साथ ही सरकारी कर्मियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

प्रस्तावित नगर पंचायत में सिमराही, धर्मपट्टी, पिपराही, दुर्गापुर एवं रामपुर मौजा को शामिल किया गया है। इसमें राघोपुर मौजा शामिल नहीं है। सिमराही का क्षेत्रफल सर्वाधिक है व आबादी भी अधिक है। 11415 की जनसंख्या वाला सिमराही मौजा स्वतंत्र रूप से नगर पंचायत बनने का अधिकार रखता है। सिमराही बाजार सुपौल जिला का मुख्य व्यावसायिक केंद्र है और इसी पंचायत के सिमराही हृ॥ को कोसी का द्वार भी कहा जाता है, क्योंकि यहीं से मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिला जाने की मुख्य सड़क है। सिमराही पंचायत के सिमराही बाजार से ही एनएच 57 व एनएच 106 सड़क गुजरती है। रेफरल अस्पताल, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, विभिन्न सरकारी बैंक और सुपौल जिले का सभी थोक व्यापारी का भी ठिकाना सिमराही बाजार ही है। सिमराही के नागरिकों का कहना है कि राजनीति का शिकार होने से सिमराही नगर पंचायत के बजाए राघोपुर नगर पंचायत का नाम दिया गया है। कुछ दिन पहले सिमराही की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने राघोपुर नगर पंचायत के नाम को बदलकर सिमराही नगर पंचायत नाम करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था। अंतत: सिमराही के युवाओं ने सिमराही के सभी नागरिकों को जागरूक कर ई मेल अभियान चलाया जिसके तहत अब तक सैकड़ों नागरिकों ने जिलाधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्त को ई मेल भेज राघोपुर नगर पंचायत के नाम पर आपत्ति जताई है और सिमराही नगर पंचायत नाम करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी