एसडीओ व डीएसपी का चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वागत

संवाद सहयोगी, निर्मली(सुपौल): नगर के वार्ड संख्या 11 स्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय परिसर में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 05:43 PM (IST)
एसडीओ व डीएसपी का चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वागत
एसडीओ व डीएसपी का चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वागत

संवाद सहयोगी, निर्मली(सुपौल): नगर के वार्ड संख्या 11 स्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय परिसर में शुक्रवार की रात अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पाण्डेय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद ¨सह का चेम्बर ऑफ कॉमर्स परिवार की ओर से मिथिला परंपरा के साथ पाग व माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में अनुमण्डल वासियों को न्याय के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सभी अधिकारी व सरकारी कर्मी ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यो का निष्पादन करेंगे। आम नागरिकों की समस्याओं के निदान हेतु सदैव ततपर रहेंगे। वहीं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने अपने संबोधन में क्षेत्र के नागरिकों एवं व्यवसायियों को भय मुक्त होकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का आश्वासन दिया। कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए अनुमण्डल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है। पुलिस प्रशासन सदैव नागरिकों की रक्षा के लिए तैयार है। मौके पर जीवनेश्वर साह, रामचन्द्र प्रसाद यादव, सीओ र¨वद्र कुमार चौपाल, थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल को भी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, महासचिव संजय कुमार साह, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, मुकेश कुमार नाहर, विनोद कुमार महतो, आलोक नाहर, सीताराम चौधरी, विजय कुमार महतो, राजेश मोर, विनीत नाहर, मनीष जालान, नसीम अनवर, मुन्ना केसरी, मौसम चौधरी, नवरत्न बैंगानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी