जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी के विरोध में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला

जागरण टीम सुपौल पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताअ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:45 PM (IST)
जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी के विरोध में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला
जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी के विरोध में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला

जागरण टीम, सुपौल: पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रतापगंज, करजाईन व सरायगढ़ में बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक विरोध जताया।

प्रतापगंज प्रखंड के श्रीपुर गांव में जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। मौके पर मौजूद जनअधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव परमेश्वरी सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने कोविड मरीजों की दिन-रात सेवा करने वाले पप्पू यादव की लोकप्रियता को दबाने के लिए साजिशन यह कदम एंबुलेंस माफियाओं के दबाव में उठाया है। परन्तु पप्पू यादव गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने से पीछे हटने वालों में नहीं है। मौके पर वरिष्ठ नेता विकास झा, दौलतपुर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद यादव, चन्देश्वरी गोईत, श्याम देव पर्सेला, मनोज बनरेत, शंभू कुमार, अमित कुमार, धनंजय मुखिया, अमित गोहितमान, सौरव गोईत, सुमन गोईत, नीलू गोईत, मनीष मरवैता, गोपाल यादव आदि मौजूद थे।

भगवानपुर पंचायत के समदा चौक पर जाप प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकालकर पुतला दहन किया गया। जमकर नारेबाजी भी की गई तथा पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की गई। जाप प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने कमजोरियों पर पर्दा डालने के लिए पूर्व सांसद को गिरफ्तार किया है। वे हमेशा गरीबों व शोषित लोगों के लिए मसीहा बनकर खरे उतरते रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर रिहाई जल्द से जल्द नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर श्रवण साह, अशोक कुमार मेहता, जितेंद्र यादव, संतोष कुमार, मनोज मंडल, तारानंद मंगर्दैता, अरविद, लक्ष्मण, मिथिलेश, अरुण, सदानन्द सहित अन्य लोग मौजूद थे। सरायगढ प्रखंड विश्वकर्मा चौक भपटियाही पर जाप प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र यादव की अध्यक्षता में नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ों युवा एवं बुजुर्गों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। युवाओं ने एनएच 57 विश्वकर्मा चौक पर सीएम का पुतला फूंका। मौके पर जाप प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमेश्वर सिंह यादव, युवा जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष रविद्र यादव, बिक्की कुमार, सुशील कुमार, छोटू यादव, रमेश कुमार मुखिया, रामचन्द्र पासवान, संजय मेहता, मनोज, दिलसाद, राणा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी