महिला मतदाताओं पर है प्रत्याशियों की विशेष नजर

सुपौल । पंचायत चुनाव को ले तैयार मतदाता सूची में वैसे तो पुरुष मतदाता महिला मतदाता से करीब 540

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:44 PM (IST)
महिला मतदाताओं पर है प्रत्याशियों की विशेष नजर
महिला मतदाताओं पर है प्रत्याशियों की विशेष नजर

सुपौल । पंचायत चुनाव को ले तैयार मतदाता सूची में वैसे तो पुरुष मतदाता महिला मतदाता से करीब 54000 अधिक है, लेकिन गत लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में जिस तरह आधी आबादी ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उससे पंचायत चुनाव के प्रत्याशी काफी सचेत हैं। उन्हें लग रहा है कि सांसद, विधायक की तरह महिला मतदाता ही उनकी चुनावी नैया को पार लगा सकती है, सो पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के प्रत्याशी महिला मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने को ले कोई कोर कसर नहीं छोड़ने के मूड में है। घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशियों को पुरुष मतदाता से मुलाकात हो या नहीं हो, परंतु महिला मतदाताओं से जरूर हाल-क्षेम पूछ लेते हैं। हालांकि अभी चुनाव प्रचार पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुआ है परंतु प्रत्याशियों द्वारा चुनाव को ले जो एजेंडा तैयार किया जा रहा है उसमें महिलाओं की हित की बात प्रमुखता से रख रहे हैं। हालांकि पंचायत चुनाव में 50 फीसद महिलाओं के लिए आरक्षित है, ऐसे में महिला प्रत्याशियों को महिला मतदाताओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करने को ले उन्हें बताया जा रहा है। चुनाव लड़नेवाले पुरुष प्रत्याशियों के घर महिलाओं को प्रचार के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि आंगन-आंगन जाकर महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में किया जा सके।

------------------------------------

निर्मली में महिला और पुरुष मतदाताओं का अंतर है सबसे कम

वैसे तो जिले में पुरुष और मतदाताओं के बीच का अंतर 54374 का है। जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 726447 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 672073 है। महिला और पुरुष का सबसे कम अंतर जिले के निर्मली प्रखंड में है। यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 26721 तथा महिला मतदाताओं 25248 है। इस हिसाब से देखें तो इस प्रखंड में पुरुष मतदाता महिला मतदाता से महज 1473 ही अधिक है। कोसी प्रभावित इस प्रखंड में हर वर्ष बाढ़ आने की नियति बनी है। हर वर्ष बाढ़ के कारण खेतीबारी चौपट हो जाती है। जिसके कारण यहां के अधिकांश लोग रोजी-रोटी को ले अन्य प्रांत पलायन कर जाते हैं। ऐसे में महिला मतदाता ही लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले पाती हैं। ऐसे में महिला मतदाताओं की अहम भूमिका चुनाव में हो जाती है। ऐसा नहीं कि अन्य प्रखंडों में महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या में काफी अंतर है। बसंतपुर प्रखंड में जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 61376 है तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 55794 है। इसी तरह मरौना में 49087 पुरुष, 45245 महिला, सुपौल में 102508 पुरुष, 94158 महिला, पिपरा में 69884 पुरुष, 65481 महिला, किसनपुर में 55881 पुरुष, 51796 महिला, सरायगढ़ भपटियाही में 42925 पुरुष, 40163 महिला, राघोपुर में 70064 पुरुष, 71263 महिला, प्रतापगंज में 35390 पुरूष, 34104 महिला, छातापुर में 93755 पुरुष 50335 महिला तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 110893 पुरुष तथा 103486 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 28 थर्ड जेंडर के भी मतदाता विभिन्न प्रखंडों में है।

chat bot
आपका साथी