सराहनीय प्रयास:::::सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं तरुण

संवाद सूत्र करजाईन बाजार (सुपौल) कोरोना की दूसरी लहर फैलने के बाद इस दानव को हराने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:40 PM (IST)
सराहनीय प्रयास:::::सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं तरुण
सराहनीय प्रयास:::::सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं तरुण

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल) : कोरोना की दूसरी लहर फैलने के बाद इस दानव को हराने के लिए लोग अपने-अपने ढंग से जुटे हुए हैं। ऐसे हालात में सोशल मीडिया को कुछ लोग हथियार बनाकर जंग लड़ने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो, मार्मिक संदेश साझा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील कर रहे हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है। इसी कड़ी में करजाईन उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक तरुण निश्चल कोरोना को हराने के लिए लोगों से सोशल मीडिया पर अपील कर रहे हैं। फेसबुक एवं वाट्सएप पर वीडियो एवं मैसेज साझा कर लोगों को जागरूक करते हुए संदेश साझा किया है। तरुण निश्चल लॉकडाउन में घरों से नहीं निकलने की अपील करते हुए सड़क व बाजार में चहल-कदमी नहीं करने की नसीहत दे रहे हैं। लोगों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने घर पर बैठकर अपना काम निपटाते हुए जागरूकता से संबंधित फोटो एवं स्टीकर फोटो साझा कर रहे हैं। तरुण ने बताया कि किसी भी संकट में समाज के प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी वर्ग का फर्ज बढ़ जाता है। इनका कर्तव्य है कि वे अपने स्तर से लोगों को जागरूक कर संकट से घिरे लोगों की मदद करें। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया को ही चुना एवं इसी के माध्यम से हर दिन सुबह से शाम तक घर पर बैठकर लोगों को दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। बिना मास्क के बाहर नहीं निकले। साबुन से बार-बार हाथ धोएं आदि संदेश भेजकर घरों से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। साथ ही लोगों से जागरूकता भरे संदेश ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने और अफवाह नहीं फैलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी