किसान श्री से सम्मानित हुए सत्यनारायण सहनोगिया

सुपौल। गेंहू उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले राघोपुर गेंहू उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले राघोपुर प्रखंड के करजाईन पंचायत निवासी प्रगतिशील किसान सत्यनारायण सहनोगिया को किसान श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:08 PM (IST)
किसान श्री से सम्मानित हुए सत्यनारायण सहनोगिया
किसान श्री से सम्मानित हुए सत्यनारायण सहनोगिया

सुपौल। गेंहू उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले राघोपुर प्रखंड के करजाईन पंचायत निवासी प्रगतिशील किसान सत्यनारायण सहनोगिया को किसान श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सुपौल के तहत आयोजित कृषि सम्मान पुरस्कार 2019-20 के लिए इन्हें यह सम्मान दिया गया है। सम्मान स्वरुप किसान सत्यनारायण सहनोगिया को प्रशस्ति पत्र तथा 10 हजार रुपये नकद प्रदान किया गया है। सम्मान से अभिभूत सत्यनारायण सहनोगिया ने कहा कि कृषि विभाग के लगातार निर्देश के अनुसार वे खेती कर रहे हैं और आज सालों की मेहनत के बाद यह अवसर मिला है। वे लगातार प्रयास करेंगे ताकि जिला स्तरीय सम्मान के साथ-साथ राज्य स्तरीय सम्मान के लिए भी अपना दावा कर सकें। वहीं सत्यनारायण सहनोगिया को सम्मानित करने पर स्थानीय मुखिया पूनम पासवान, सुरेश चंद्र मिश्र, नारायण प्रसाद शारदा, सूर्य नारायण मेहता, डॉ. रमेश प्रसाद यादव, शशि प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष विदेश्वर मरीक, प्रशांत कुमार, ज्ञानेश्वर बड़ियैत, ललन गुरुमैता, ज्योति कुमार झा, प्रो. शिवनंदन यादव और पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण शारदा सहित

अन्य ने भी खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी