जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही सरकार : भाकपा

जागरण संवाददाता, सुपौल: भाकपा-माले और ऐक्टू के संयुक्त तत्वावधान में भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की 90

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 05:21 PM (IST)
जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही सरकार : भाकपा
जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही सरकार : भाकपा

जागरण संवाददाता, सुपौल: भाकपा-माले और ऐक्टू के संयुक्त तत्वावधान में भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की 90 वीं शहादत दिवस सदर प्रखंड के पिपराखुर्द पंचायत के अमठो गांव में मनाया गया। मौके पर ऐक्टू के जिलाध्यक्ष कॉमरेड जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए माले नेता सह ऐक्टू के जिला सचिव कॉमरेड अरविद कुमार शर्मा ने कहा कि शहीदे आजम भगतसिंह ने कहा था कि जो सरकार जनता के मूलभूत समस्याओं और अधिकारों का निदान नहीं करती वैसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उसको उलट देना चाहिए या पलट देना चाहिए। कहा कि आज नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार भी जनता के मूलभूत समस्याओं और अधिकारों के निदान में विफल है और लगातार जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला तेज कर दिया है। 26 मार्च को किसान विरोधी तीनों कृषि कानून, मजदूर विरोधी चार लेवर कोड, बिजली बिल अधिनियम 2020 के खिलाफ सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून बनाने, बिहार में सम्मानजनक 19 लाख रोजगार देने, मनरेगा में 200 दिन काम और 500 रुपये दैनिक मजदूरी देने, सभी भूमिहीन मजदूरों को वास आवास की गारंटी करने आदि मांगों को लेकर भारत बंद को सुपौल में ऐतिहासिक बनाया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में माले नेता फूलदेव पासवान, रामप्रसाद यादव, चंद्रकिशोर यादव, चंदेश्वरी शर्मा, जयप्रकाश चौधरी, उपेंद्र सादा, पांचू सादा, लीला देवी, हीरा देवी, मीरा देवी, अमेरिका देवी, सीता देवी, अरहुलिया देवी, कॉमरेड जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी