तीस बोतल नेपाली शराब के साथ धराया कारोबारी

सुपौल। सीमांत चौकी फतेहपुर की कार्यसीमा के अन्तर्गत सूचना के आधार पर गुरुवार को 30 बोतल ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:21 AM (IST)
तीस बोतल नेपाली शराब के साथ धराया कारोबारी
तीस बोतल नेपाली शराब के साथ धराया कारोबारी

सुपौल। सीमांत चौकी फतेहपुर की कार्यसीमा के अन्तर्गत सूचना के आधार पर गुरुवार को 30 बोतल नेपाली ब्रांड शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया। सूचना के आधार पर एक पेट्रो¨लग पार्टी का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजय ¨सह ने किया और उनके साथ पांच जवान विजय कांत,राजीव कुमार ¨सह, शोभ नाथ,कमलेश कुमार ¨सह, सत्यनारायण प्रसाद भी शामिल थे। इस आधार पर पेट्रो¨लग पार्टी बॉर्डर पिलर संख्या 204/01 के करीब सचेत थी। कुछ समय बाद वहां से एक व्यक्ति साइकिल पर नेपाल से भारत की ओर निकल रहा था। जिसके पास एक बाक्स जो कि कपड़े से ढका हुआ था और वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा के तहत केला बागान से होकर नेपाल से भारत की ओर निकल रहा था। पेट्रो¨लग पार्टी ने उसे रूकवा कर चेक किया तो उस बाक्स में 30 बोतल 300 एमएल की उमंग ब्रांड की नेपाली शराब जब्त की गई। इसके बाद उपयुक्त कागजी कार्यवाही के बाद 30 बोतल शराब और 01 व्यक्ति को उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया। एसएसबी 45 वीं बटालियन के सेनानायक एचके गुप्ता ने बताया कि जवान सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अपने अपने कार्यक्षेत्र में नजर रखे हुए है और हर अवैध गतिविधियों को रोकने में लगी हुई है।

chat bot
आपका साथी