कुख्यात चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुपौल। सुपौल जिला का कुख्यात मु. इसराइल उर्फ अज्जू को बिहार एसटीएफ स्पेशल यूनिट के एसपी रं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:18 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:18 AM (IST)
कुख्यात चढ़ा पुलिस के हत्थे
कुख्यात चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुपौल। सुपौल जिला का कुख्यात मु. इसराइल उर्फ अज्जू को बिहार एसटीएफ स्पेशल यूनिट के एसपी रंजीत मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार की शाम मधुबनी जिले के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। विगत कई वर्षों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत आपराधिक घटना को अंजाम देकर कुख्यात फरार था। कुख्यात अपराधी 50 हजार का ईनामी था। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि निर्मली थाना में इसके ऊपर दो मामला दर्ज है। इसने मझारी पंचायत के मुखिया अर्जुन प्रसाद मेहता पर गोली मारने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर हरियाही गांव के निकट बस लूट कांड किए जाने की घटना को अंजाम दिया था। निर्मली पुलिस भी इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विगत वर्ष में छापेमारी की थी।

chat bot
आपका साथी