बारहसिघे के सींग के साथ शराब और हथियार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी वीरपुर(सुपौल) एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने रविवार की दोपह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:29 AM (IST)
बारहसिघे के सींग के साथ शराब और हथियार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
बारहसिघे के सींग के साथ शराब और हथियार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने रविवार की दोपहर सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन करते हुए बारहसिघे के सींग के साथ एक तलवार, 01 देसी कट्टा, दो 08 एमएम का खोखा और 206.7 लीटर (688 बोतल) दिलवाले ब्रांड नेपाली शराब जब्त की है।

जानकारी देते हुए कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि एसएसबी सीमा चौकी नरपतपट्टी ने गश्ती के दौरान 98 बोतल शराब के साथ 02 तस्कर को 02 बाइक (टीवीएस अपाचे) के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया यह शराब उसने गुलटन मुखिया ग्राम कोढ़ली वार्ड नंबर 06 के समीप कोसी स्पर संख्या 2132 भारत-नेपाल सीमा संख्या 220 के समीप से प्राप्त किया। उसके पास हथियार और काफी मात्रा में शराब भी है। जिसके बाद एसएसबी द्वारा कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए गुलटन मुखिया के घर छापेमारी की गई जिसमें एसएसबी की ओर से अजय कुमार, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में विशाल राणा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एनटी भूटिया, सतबीर सिंह, हवलदार सुदीप मिश्रा, विशाल पी. पटकतारे, सुधीर कुमार, सचिन पथरे, धर्मेंद्र कुमार राय तथा संजय सिंह शामिल थे। जिसमें 13 सीएम लंबा बारहसिघे का सींग, एक तलवार, 01 देसी कट्टा, दो 08 एमएम का खोखा और 206.7 लीटर दिलवाले ब्रांड शराब जब्त किया गया। इस दौरान गुलटन मुखिया भागने में सफल रहा। जब्त सामान और दोनों तस्कर को भपटियाही थाना के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार दोनों तस्कर की पहचान संतोष कुमार और अभिनंदन कुमार, थाना किशनपुर जिला सुपौल के रूप में की गई।

chat bot
आपका साथी