पंचायत चुनाव जनसंपर्क के दौरान दो पक्षों में झड़प, मामला दर्ज

संवाद सूत्रकरजाईन बाजार(सुपौल) रतनपुर पंचायत के पिपराही में वर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 12:29 AM (IST)
पंचायत चुनाव जनसंपर्क के दौरान दो पक्षों में झड़प, मामला दर्ज
पंचायत चुनाव जनसंपर्क के दौरान दो पक्षों में झड़प, मामला दर्ज

संवाद सूत्र,करजाईन बाजार(सुपौल) : रतनपुर पंचायत के पिपराही में वर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी संजीव कुमार मंटू के जनसंपर्क के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प मारपीट में बदल गई। मारपीट में दोनों पक्षों से कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। इस मामले में दोनों पक्षों ने रतनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एक पक्ष के पिपराही वार्ड नंबर-1 निवासी संतोष कुमार मेहता ने अपने आवेदन में बताया है कि शनिवार को वार्ड नंबर-2 में मुखिया प्रत्याशी संजीव कुमार मेहता उर्फ मंटू ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान अचानक संजय यादव, जयप्रकाश यादव, योगेंद्र यादव, अमित यादव, दिलखुश कुमार यादव, राजू कुमार यादव, उदय यादव, रोशन राय, रामरतन राय आदि ने लाठी, डंडे, धारदार हथियार, पिस्टल आदि से लैश होकर मुखिया सह प्रत्याशी संजीव कुमार मेहता को जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से संजीव कुमार मेहता को किसी तरह घटनास्थल से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। इस क्रम में उक्त लोग मारपीट एवं गाली-गलौज करते रहे। बीच-बचाव के लिए जब वे गए तो उन पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिसमें उसका सिर फट गया। इसी क्रम में जब बचाव के लिए उनके चाचा राजनारायण मेहता पहुंचे तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी बुरी तरह से मारपीट की। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के पिपराही वार्ड नंबर-1 निवासी वीणा देवी ने दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार को उसके पति रोशन कुमार राय एवं देवर रामरतन राय घर की तरफ आ रहे थे। उसी क्रम में संजीव कुमार उर्फ मंटू, संतोष मेहता, राजनारायण मेहता, हरिलाल मेहता, अमरेंद्र मेहता, सुरेंद्र ठाकुर, पप्पू मेहता, सतीश यादव, महेंद्र मेहता, दयाल यादव, फूलचंद्र यादव, सुरेंद्र मेहता, अरविद कुमार मेहता, रामनारायण मेहता, संजय ठाकुर, रामचंद्र मेहता एवं अज्ञात 10 लोग जो चुनावी जनसंपर्क में लगे थे। उनलोगों ने उनके पति के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें घेर लिया तथा मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान देवर रामरतन राय ने जब बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। मारपीट में उन दोनों लोगों का सिर भी फट गया है। साथ ही उनके पति के जेब से पांच हजार नगद राशि और मोबाइल छीन लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बीरपुर पीके मिश्रा एवं इंस्पेक्टर केवी सिंह ने रतनपुर थानाक्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी