व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने पर दर्ज हुई प्राथमिकी

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत करजाईन बाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय में आयोजित इस लेखन प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग चार तक के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस जागरूकता अभियान से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में काफी ़खुशी देखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:15 AM (IST)
व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने पर दर्ज हुई प्राथमिकी
व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने पर दर्ज हुई प्राथमिकी

सुपौल। थाना क्षेत्र के तिरुपति ट्रेडर्स के प्रोपराइटर शिवशंकर साह ने त्रिवेणीगंज थाना में एक आवेदन देकर थलहागढि़या दक्षिण पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रवि कुमार सुमन और थाना क्षेत्र के मलहनमा निवासी रत्नेश कुमार यादव पर हथियार के बल पर 25 ह•ार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यवसायी शिवशंकर साह ने त्रिवेणीगंज थाना को दिए आवेदन में कहा है कि रविवार की शाम उक्त नामित दोनों व्यक्ति अपनी हथियार से लैश होकर पतरघट्टी वार्ड नम्बर आठ स्थित मेरे दुकान पर आया और पिस्टल निकालकर जान मारने की धमकी देते हुए रंगदारी के रूप में पच्चीस हजार रुपये की मांग करने लगा। जब मैंने रुपया देने से इंकार किया तो रवि कुमार सुमन उर्फ पप्पू भगत अपनी पिस्टल से फायरिग करते हुए बोला कि मुझे कल तक पच्चीस हजार रुपये रंगदारी का पहुंचा दो नहीं तो तुम्हें गोली मार दूंगा। वहीं इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 357/19 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी