अनियंत्रित हो एनएच के किनारे पलटी बस, आठ जख्मी

संवाद सूत्र छातापुर(सुपौल) भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव के समीप एनएच 57 पर शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:13 PM (IST)
अनियंत्रित हो एनएच के किनारे पलटी बस, आठ जख्मी
अनियंत्रित हो एनएच के किनारे पलटी बस, आठ जख्मी

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव के समीप एनएच 57 पर शुक्रवार को पटना से पूर्णिया जा रही एक बस के पलटने से बस पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद राहगीरों व ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने सभी जख्मियों को इलाज के नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया। मिली जानकरी अनुसार पटना से पूर्णिया जा रही बीआर 21 पी 2088 बस भीमपुर पंचायत केवला वार्ड नंबर 07 के समीप एनएच 57 पर चालक को झपकी आने की वजह से अनियंत्रित हो गई और एनएच किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि अल सुबह अचानक जोर से आवाज आई, जिसके बाद बाहर निकल कर देखने के बाद पता चला कि एक बस गढ्डे में पलटी हुई है और बस के अंदर से लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। ग्रामीणों ने भीमपुर पुलिस को सूचना देते हुए बस में सवार यात्री को बाहर निकाल लिया, जिसमें पूर्णिया जिले के यात्री राममचंद्र कुमार, हेमचंद्र कुमार, महिबुल हक, बुद्ध कुमार, अशोक, सुखदेव कुमार व सुकल कुमार जख्मी हो गए। इस संदर्भ में भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि चालक के झपकी आने के कारण घटना घटी, जिसमें 8 यात्री जख्मी हुए हैं। बस पुलिस की निगरानी में है। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी