छह घरों में लगी आग, संपत्ति राख

सुपौल। देवीपुर पंचायत वार्ड नम्बर 14 कोरियापट्टी गांव में अलाव से निकली ¨चगारी ने चार परिवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:19 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:19 AM (IST)
छह घरों में लगी आग, संपत्ति राख
छह घरों में लगी आग, संपत्ति राख

सुपौल। देवीपुर पंचायत वार्ड नम्बर 14 कोरियापट्टी गांव में अलाव से निकली ¨चगारी ने चार परिवार का आधा दर्जन घर सहित लाखों रुपया का अनाज, कपड़ा फर्नीचर सहित नगद राशि जलाकर राख कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बावजूद भी कुछ बचाया नहीं जा सका। घटना बुधवार की रात की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि दो बजे के करीब अचानक आग की लपेट देख एवं लोगों की चीख पुकार से लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े लेकिन आग के भयानक रूप के आगे किसी की नहीं चली। हालांकि लोगों के अथक प्रयास ने गांव के अन्य घरों को जलने से जरूर बचा लिया। घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने राघोपुर थाना एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को दिये आवेदन में पीड़ित परिवार में चंद्रकिशोर चौधरी, श्यामसुंदर चौधरी, लालू चौधरी, उपेंद्र यादव, गुरुदेव यादव ने कहा कि घर में रखा मोटरसाइकिल, अनाज, कपड़ा फर्नीचर सहित श्यामसुंदर चौधरी का 89 हजार नगद राशि जलकर राख हो गई। अंचलाधिकारी ने कहा कि उक्त घटना को लेकर चार अलग अलग पीड़ित परिवार से आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत सरकारी नियमानुसार राहत राशि दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी