परीक्षा के तीसरे दिन 5366 विद्यार्थी हुए शामिल

मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट-2 मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट-2 सत्र 2018-21 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा तीसरे दिन 12 केंद्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न हुई। शुक्रवार को दोनों पालियों में कुल 5726 परीक्षार्थियों में 5366 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:04 AM (IST)
परीक्षा के तीसरे दिन 5366 विद्यार्थी हुए शामिल
परीक्षा के तीसरे दिन 5366 विद्यार्थी हुए शामिल

मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट-2 सत्र 2018-21 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा तीसरे दिन 12 केंद्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न हुई। शुक्रवार को दोनों पालियों में कुल 5726 परीक्षार्थियों में 5366 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 360 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे। शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पार्वतीनगर तारापुर से दूसरी पाली में दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी केंद्रों पर कई सुरक्षात्मक उपाय किए गए थे। परीक्षा के पूर्व सभी केंद्रों के बेंच, टेबल, दीवार और खिड़की-दरवाजों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया था।

------------------------

दो छात्र हुए निष्कासित

तीसरे दिन स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा दो पालियों में हुई। 5726 परीक्षार्थियों में 5366 परीक्षार्थी इसमें शामिल हए, जबकि 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में इतिहास और ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 3787 परीक्षार्थियों में 3530 परीक्षार्थी शामिल हए, जबकि 257 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में राजनीतिशास्त्र की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 1939 परीक्षार्थियों में 1836 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पार्वतीनगर तारापुर में द्वितीय पाली में दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया।

chat bot
आपका साथी