सुपौल में कोरोना के 33 नए मामले मिले, सक्रिय के घटकर 416 पर पहुंचा

कोरोना के नए मामलों की संख्या अब काफी कम हो गई है लेकिन संक्रमण से मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं है। सुपौल जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के कारण एक की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:23 PM (IST)
सुपौल में कोरोना के 33 नए मामले मिले, सक्रिय के घटकर 416 पर पहुंचा
सुपौल में कोरोना के 33 नए मामले मिले, सक्रिय के घटकर 416 पर पहुंचा

सुपौल। कोरोना के नए मामलों की संख्या अब काफी कम हो गई है, लेकिन संक्रमण से मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं है। सुपौल जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के कारण एक की मौत हुई है। इस वायरस से 13 दिन बाद किसी मरीज की मौत हुई है। 29 मई को इस वायरस से मरने वालों की संख्या 70 थी। उसके बाद ऐसा लगा था कि कोरोना से मरने वालों का सिलसिला अब थम गया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उक्त मौत के साथ ही इस जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 71 हो गई है। उक्त मौत को देख लापरवाही बरतने वाले लोगों को यह समझना चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहर का खतरा कम जरूर हुआ है परंतु टला नहीं है। अब भी मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना फिलहाल अति आवश्यक है। इधर रिकवरी रेट ऊपर बढ़ रहा है वहीं पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरता जा रहा है।

----------------------------------------------

नीचे लुढकता जा रहा एक्टिव केस

कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दिनानुदिन बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में 76 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मामले दूसरे दिन भी पांच सौ के आंकड़े के नीचे रहा। यूं कहा जाय कि एक्टिव केस नीचे लुढकते जा रहा है। बीते 24 घंटे में एक्टिव मामले 416 पर है। ये एक्टिव मामले बसंतपुर प्रखंड में 40, छातापुर प्रखंड में 35, किसनपुर प्रखंड में 16, निर्मली प्रखंड में 6, प्रतापगंज प्रखंड में 26, पिपरा प्रखंड में 39, राघोपुर प्रखंड में 38, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 27, सुपौल प्रखंड में 85, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 43 तथा मरौना प्रखंड में 27 एक्टिव केस हैं। 34 एक्टिव केस दूसरे जिले के हैं। बीते 24 घंटों में बसंतपुर प्रखंड में 1, छातापुर प्रखंड में 6, किसनपुर प्रखंड में 1, मरौना प्रखंड में 2, निर्मली प्रखंड में 2, पिपरा प्रखंड में 6, प्रतापगंज प्रखंड में 1, राघोपुर प्रखंड में 4, सरायगढ-भपटियाही प्रखंड में 2, सुपौल प्रखंड में 6, तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 1 नए मामले मिले हैं। वहीं एक मामले दूसरे जिले के मिले हैं। -------------------------------------------------- 16712 हुए कुल पॉजिटिव कोरोना की पहली लहर से अब तक 7 लाख 7 हजार 91 सैंपल जांच के बाबत लिए गए जिसमें से 16 हजार 712 पॉजिटिव पाए गए। इसमें से 16 हजार 225 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है वहीं 71 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है। 665 लोगों की जांच आनी अभी बाकी है। फिलहाल बसंतपुर प्रखंड में 40, छातापुर प्रखंड में 35, किसनपुर प्रखंड में 16, निर्मली प्रखंड में 6, प्रतापगंज प्रखंड में 26, पिपरा प्रखंड में 39, राघोपुर प्रखंड में 38, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 29, सुपौल प्रखंड में 85, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 43 तथा मरौना प्रखंड में 27 मरीज होम आइसोलेशन में है। होम आइसोलेशन में 34 मरीज दूसरे जिले के हैं। जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या फिलहाल 147 है जिसमें तीन कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्र में तथा 144 कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्र में है।

chat bot
आपका साथी