मतदान केंद्रों पर प्राथमिकता के साथ मिले बुनियादी सुविधाएं

संवाद सहयोगी निर्मली (सुपौल) आगामी 8 दिसंबर को अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली व मरौना प्रखंड में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:04 AM (IST)
मतदान केंद्रों पर प्राथमिकता के साथ मिले बुनियादी सुविधाएं
मतदान केंद्रों पर प्राथमिकता के साथ मिले बुनियादी सुविधाएं

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल) : आगामी 8 दिसंबर को अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली व मरौना प्रखंड में मतदान को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार भवन में सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने को लेकर सभी पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे । असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। मतदाताओं को मूलभूत सुविधा मतदान केंद्रों पर मिले इसकी तत्परता को देखते हुए मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण करते रहेंगे । कहा कि कई मतदान केंद्र कोसी दियारा क्षेत्र में है वैसे मतदान केंद्र जो नदी पार करके जाने वाले मार्ग पर है उसकी पहचान कर संबंधित सेक्टर पदाधिकारी यह जानकारी देंगे कि बूथ तक जाने में किन-किन वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। बूथ तक जाने में नाव की व्यवस्था होने पर अविलंब इसकी सूचना दी जाए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्र के आसपास के क्षेत्र के संवेदनशील का पता लगाते रहेंगे। मतदान केंद्र से संबंधित यदि कोई अप्रिय घटना का इतिहास रहा हो तो उस पर विशेष नजर रखते हुए थानाध्यक्ष से संपर्क कर इसकी जानकारी भी देते रहेंगे। मतदान केंद्र पर प्राथमिकता के साथ बुनियादी सुविधाओं की बहाली हुई है या नहीं इसकी जानकारी लेते रहेंगे। मतदान केंद्र पर शौचालय, पेयजल, विद्युत, उपस्कर आदि में कोई कमी है तो इसकी सूचना अविलंब देंगे। ताकि अविलंब व्यवस्था की जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखेंगे। मतदान को प्रभावित करने वाले आपराधिक छवि के लोगों पर विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है । नेपाल सीमावर्ती एवं अंतर जिला सीमा क्षेत्र पर पुलिस गश्ती सक्रिय की जाए। बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरुद्दीन, जयप्रकाश नारायण, योगेंद्र पासवान ,नीरज निराला ,विनोद कुमार चौधरी, संजीव कुमार पाल, डॉ. राज किशोर राज ,डा. रवि प्रकाश ,राजेश कुमार ,रमेश कुमार कामत ,विश्वनाथ कुमार भारती, विवेक गौरव, अजय कुमार अकेला, लक्ष्मी प्रसाद यादव ,दिवाकर झा, रजनीश कुमार, मोहम्मद तौकीर हाशमी पुलिस निरीक्षक केके माझी निर्मली थाना अध्यक्ष पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी