सुपौल में कोरोना के 18 नए मरीज मिले, बढ़ रही रिकवरी रेट

बीते 24 घंटों में 18 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सातवें दिन भी किसी मरीज की मौत इस वायरस से होने की सूचना नहीं आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:47 PM (IST)
सुपौल में कोरोना के 18 नए मरीज मिले, बढ़ रही रिकवरी रेट
सुपौल में कोरोना के 18 नए मरीज मिले, बढ़ रही रिकवरी रेट

सुपौल। कोरोना की दूसरी लहर अब काबू में आती दिखाई पड़ रही है। नये मामले अब हर रोज कम आने लगे हैं। बीते 24 घंटों में 18 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सातवें दिन भी किसी मरीज की मौत इस वायरस से होने की सूचना नहीं आई है। इधर पॉजिटिविटी रेट कम होता जा रहा और रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है।

------------------------------------ 162 पर आए एक्टिव मामले नए मामले के लगातार कम होने के साथ ही एक्टिव मामले में भी लगातार कमी आने लगी है। फिलहाल एक्टिव मामले काफी नीचे आ गए हैं। बीते 24 घंटों में एक्टिव मामले 162 हो गए हैं। ये एक्टिव मामले बसंतपुर प्रखंड में 12, छातापुर प्रखंड मे 16, किसनपुर प्रखंड में 6, निर्मली प्रखंड में 4, प्रतापगंज प्रखंड में 14, पिपरा प्रखंड में 15, राघोपुर प्रखंड में 15, सरायगढ-भपटियाही प्रखंड में 11, सुपौल प्रखंड में 29, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 19, मरौना प्रखंड में 15 है। 6 एक्टिव मामले दूसरे जिले के हैं। नए मरीज छातापुर प्रखंड में 2, किशनपुर प्रखंड में 1, मरौना प्रखंड में 1, पिपरा प्रखंड में 2, प्रतापगंज प्रखंड में 4, राघोपुर प्रºंड में 1, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 2 तथा सुपौल प्रखंड में 5 की संख्या में पाए गए हैं। बसे चिता की बात यह है कि दूसरी लहर के काबू में आते ही लोगों ने फिर से लापरवाही बरतनी शुरु कर दी है, जो आने वाले दिनों में ज्यादा घातक साबित हो सकती है। दरअसल, लॉकडाउन में छूट मिलते ही सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठीक वैसे ही बेपरवाह नजर आने लगे हैं जैसे पिछले साल पहली लहर के काबू में आते ही बेफिक्र हो गए थे। कोरोना के नये केस कम होते ही आम धारणा ये बनने लगी है कि अब ये वायरस चला गया जो कि सबसे बड़ी भूल है। लिहाजा वैक्सीन लगवाने के बावजूद पूरी सावधानी रखना जरुरी है, वरना ये दोबारा चपेट में ले सकता है। ----------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------------

34 हुए स्वस्थ

बीते 24 घंटों मे 34 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। मालूम हो कि पिछले साल से अब तक 7 लाख 23 हजार 514 जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 16 हजार 830 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 72 की मौत हो गई है तथा 16 हजार 596 को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 1044 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समय बसंतपुर प्रखंड में 12, छातापुर प्रखंड मे 16, किसनपुर प्रखंड में 6, निर्मली प्रखंड में 4, प्रतापगंज प्रखंड में 14, पिपरा प्रखंड में 15, राघोपुर प्रखंड में 15, सरायगढ-भपटियाही प्रखंड में 11, सुपौल प्रखंड में 29, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 19, मरौना प्रखंड में 15 की संख्या में मरीज होम आइसोलेशन में है। होम आइसोलेशन में रहने वाले 6 मरीज दूसरे जिले के हैं। जिले में कंटेनमेंट जोन घटकर 68 हो गई है। ये सभी कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्र में है।

chat bot
आपका साथी