बाबा साहब के बताये मार्ग पर चल कर ही समाज को मिल सकती नई दिशा

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 12

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 12:51 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 12:51 AM (IST)
बाबा साहब के बताये मार्ग पर चल कर ही समाज को मिल सकती नई दिशा
बाबा साहब के बताये मार्ग पर चल कर ही समाज को मिल सकती नई दिशा

-128 वीं जयंती पर नमन किए गए संविधान निर्माता बाबा साहब

फोटो फाइल नंबर-14एसयूपी-11

जागरण संवाददाता, सुपौल: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती पर जिला मुख्यालय में रविवार को स्थानीय अंबेडकर चौक पर अंबेडकर संस्थान के तत्वाधान में सचिव गोविद पासवान की अगुवाई में बाबा साहब की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया गया। उपस्थित लोगों द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर नहीं होते तो इस देश का अपना संविधान नहीं होता। अंबेडकर ने समाज को एक सूत्र में बांधा और देश के बेहतरी की सोच रखी। तत्पश्चात नागेन्द्र नारायण ठाकुर, रामविलास कामत,डॉ. विजय शंकर चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी, रमेन्द्र कुमार रमण, हेमकांत झा, रणधीर ठाकुर, सूर्य नारायण राम, भोला पासवान, चंदन पासवान, दुर्बल पासवान, रामसागर पासवान, रविन्द्र साह सहित अन्य ने माल्यार्पण कर बाबा साहब के बताए मार्ग को आत्मसात करने की अपील की। कहा कि बाबा साहब महामानव थे। और वे दलित, शोषित व गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे। समरस समाज की स्थापना को ले उन्होंने आंदोलन चलाया। बाबा साहब समाज में जात-पात, छूआछूत के विरोधी थे। उनके बताये मार्ग पर चल कर ही समाज को एक नयी दिशा मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी