मैट्रिक परीक्षा: जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 30,877 परीक्षार्थी

-स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को ले जिला प्रशासन कटिबद्ध -किसी भी प्रकार की लापर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:48 PM (IST)
मैट्रिक परीक्षा: जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 30,877 परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा: जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 30,877 परीक्षार्थी

-स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को ले जिला प्रशासन कटिबद्ध

-किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

-प्रथम पाली 9.30 बजे पूर्वाह्न से व द्वितीय पाली 1.45 बजे से

----------------------

जागरण संवाददाता सुपौल: जिले के कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर 30,877 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसमें 15,575 छात्र तथा 15,302 छात्रा शामिल हैं। सभी छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र उनके गृह अनुमंडल क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। जबकि छात्र के परीक्षा केंद्रों को एक अनुमंडल से दूसरे अनुमंडल में किया गया है। सुपौल अनुमंडल में स्थापित 08 परीक्षा केंद्र में से तीन परीक्षा केंद्र छात्रा के लिए है। जबकि वीरपुर में 08 में से 03, त्रिवेणीगंज में 05 में से 03 तथा निर्मली में 03 में से 02 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए बनाया गया है। परीक्षा को स्वच्छ व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को ले जिला प्रशासन कटिबद्ध है। परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।

----------------------------

दस मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा अनिवार्य

परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की मूल प्रति और पेन के सिवा कुछ भी ले जाना वर्जित रहेगा। केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी पदाधिकारी, कर्मचारी और वीक्षक को मोबाइल के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा।

-----------------------

इंटरमीडिएट की तरह ही उत्तर पुस्तिका व ओमएआर पर रहेगा नाम

इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह ही इस बार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों का नाम, रौल नंबर, रौल कोड और विषय कोड ¨प्रटेड मिलेगा। किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।

------------------------

परीक्षार्थी क्या करें और क्या न करें

परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा, इसलिए घर से चप्पल पहन कर जा सकते हैं। प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी साथ नहीं ले जाएं। वीडियो कैमरे के समक्ष जांच में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा-ब्लूटूथ, इयरफोन मिलने पर परीक्षा से वंचित रहेंगे। उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड का इस्तेमाल नहीं करें।

-----------------------------------

सुपौल अनुमंडल के परीक्षा केन्द्र

-बीएसएस कॉलेज सुपौल नया भवन

-बीएसएस कॉलेज सुपौल पुराना भवन

-सुपौल प्लस टू उच्च विद्यालय सुपौल

-प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुर-राधेश्याम टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज सुपौल

-आरएसएम पब्लिक स्कूल सुपौल

-आरबीबी ग‌र्ल्स उच्च विद्यालय सुपौल

-हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़

-------------------------------

वीरपुर अनुमंडल के परीक्षा केन्द्र

-एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर

-गर्वमेंट प्लस टू उच्च विद्यालय वीरपुर

-मध्य विद्यालय वीरपुर शालीवासा

-केएस कॉलेज वीरपुर

-आदर्श कोसी महिला कॉलेज वीरपुर

-जया महिला कॉलेज वीरपुर

-उत्क्रमित उच्च विद्यालय हृदयनगर

-----------------------------

त्रिवेणीगंज अनुमंडल के परीक्षा केन्द्र

-हाई स्कूल त्रिवेणीगंज

-आरकेबीए हाई स्कूल त्रिवेणीगंज

-प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल त्रिवेणीगंज

-एएलआई कॉलेज त्रिवेणीगंज

-पवित्र हृदय उच्च विद्यालय लतौना मिशन त्रिवेणीगंज

-----------------------------

निर्मली अनुमंडल के परीक्षा केन्द्र

-ग‌र्ल्स मिड्ल स्कूल निर्मली

-हरि साह कॉलेज निर्मली

-हाई स्कूल निर्मली

chat bot
आपका साथी