बच्चों के विवाद में महिला की हत्या

जासंसिवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मौलानापुर गांव में आपासी विवाद में हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई। एसआइ धमेंद्र कुमार ने बताया कि मौलानापुर गांव में आपासी विवाद को लेकर हुई मारपीट में धक्का लगा जाने से जैबुल निशा से मौत की जानकारी है अभी तक आवेदन नहीं मिला आवेदन आने के बाद मौत कारण पता चला पायेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 AM (IST)
बच्चों के विवाद में महिला की हत्या
बच्चों के विवाद में महिला की हत्या

सिवान : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में बुधवार की देर शाम बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें एक महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मृतका क्यामुद्दीन अंसारी की पुत्री जैबुन नेशा बताई जाती है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला के शव को कब्जे में लेने के साथ ही गांव के अमीर अंसारी को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि बुधवार की संध्या क्यामुद्दीन अंसारी एवं अमीर अंसारी के घर से छोटे-छोटे बच्चों के बीच खेल को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करने पर उतारू हो गए। इसी बीच अमीर अंसारी एवं अन्य लोगों ने जैबुन नेशा पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। एसआई धर्मेंद्र कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला की मौत किन कारणों से हुई इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को खबर प्रेषण तक कोई आवेदन नहीं दिया था। पुलिस ने परिजनों के मौखिक बयान के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दी थी।

chat bot
आपका साथी