जिले में गेहूं की खरीदारी शुरू, 2400 एमटी हो चुकी खरीद

सिवान जिले में सरकार द्वारा निर्धारित तिथि 20 अप्रैल से थोड़ी देर से गेहूं की खरीदारी शुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:13 PM (IST)
जिले में गेहूं की खरीदारी शुरू, 2400 एमटी हो चुकी खरीद
जिले में गेहूं की खरीदारी शुरू, 2400 एमटी हो चुकी खरीद

सिवान: जिले में सरकार द्वारा निर्धारित तिथि 20 अप्रैल से थोड़ी देर से गेहूं की खरीदारी शुरू हुई। फिर भी अब तक 2400 एमटी गेहूं की खरीद कर ली गई है। यह खरीदारी 15 जुलाई तक चलेगी। गौर करने वाली बात है कि जिले में 293 पैक्स और 19 व्यापार मंडल हैं। इसमें अबतक 117 समितियों का चयन खरीदारी को लेकर किया गया है। पहले चरण में 90 फिर 27 समितियों का चयन किया गया। अभी भी जैसे-जैसे समितियां अपना प्रस्ताव दे रही हैं, वैसे-वैसे टास्क फोर्स की बैठक में अनुमोदन कराकर चयनित करने का कार्य किया जा रहा है। इस बार किसानों से 1975 रुपये प्रति क्विटल की दर से गेहूं का भुगतान हो रहा है। सरकारी समर्थन मूल्य अच्छा है, लेकिन देर होने के चलते कई किसान सस्ते दर पर बाजार में भी गेहूं बेच रहे हैं, क्योंकि उनको बिना किसी प्रक्रिया को पूरा किए सीधे खरीद-बिक्री करने में आसानी हो रही है। हालांकि इस बार राशि भुगतान भी जल्द किया जा रहा है। फिर भी बाजार में बिक्री करना उन्हें सहज लग रहा है। कोरोना बना खरीदारी में रोड़ा

कई समितियां जो खरीदारी को लेकर अपना प्रस्ताव नहीं दे रही हैं, उनको कोरोना का डर सता रहा है। कई अध्यक्ष कोरोना को खरीदारी के बीच रोड़ा बता रहे हैं। इधर लॉक डाउन, शादी विवाह को लेकर भी खरीदारी में तेजी कम आ रही है। महीने के बाद खरीदारी में तेजी आने की संभावना है। क्या कहते हैं अधिकारी :

जिले में अबतक 2400 एमटी गेहूं की खरीदारी की जा चुकी है। धीरे धीरे खरीदारी रफ्तार पकड़ रही है। कई समितियों का प्रस्ताव अभी आना बाकी है। शेष समितियों को अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है।

संतोष कुमार झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सिवान

chat bot
आपका साथी