सिवान के वार्ड 34 में कई महीनों से जलजमाव

कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बातें कही जा रही है। गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ सके इसको लेकर तरह-तरह के दावे भी नगर परिषद द्वारा किए जा रहे हैं लेकिन सारे दावे शहर के विभिन्न वार्डों में हुए जलजमाव के आगे झूठे साबित हो जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 10:08 PM (IST)
सिवान के वार्ड 34 में कई महीनों से जलजमाव
सिवान के वार्ड 34 में कई महीनों से जलजमाव

सिवान : कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बातें कही जा रही है। गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ सके इसको लेकर तरह-तरह के दावे भी नगर परिषद द्वारा किए जा रहे हैं, लेकिन सारे दावे शहर के विभिन्न वार्डों में हुए जलजमाव के आगे झूठे साबित हो जा रहे हैं। शहरी इलाके के कई मोहल्लों में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। नाली का गंदा पानी गलियों में बह रहा है। लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुसने लगा है। शहर के वार्ड नंबर 34 के पकड़ी बंगाली व फतेहपुर पाल नगर की सफाई व्यवस्था सु²ढ़ नहीं होने व जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को संक्रमण फैलने का भी डर सताने लगा है, लेकिन ना तो इस तरफ नगर परिषद की ओर से कोई ध्यान दिया जा रहा है और ना ही संबंधित पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा ही इसका निदान कराया जा रहा है। वार्ड की अधिकांश सड़कें पानी से डूबी हुई हैं। इसको लेकर कई बार स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन भी कर चुके हैं और सड़क जाम करते हुए आगजनी भी कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। कहते हैं स्थानीय लोग : जलजमाव से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके निदान के लिए ना तो नगर परिषद द्वारा ही कुछ उपाय किया जा रहा है और ना ही स्थानीय वार्ड पार्षद द्वारा कोई पहल की जा रही है। हम सभी लोग घरों-घरों से चंदा इकट्ठा कर पानी की निकासी करवा रहे हैं। अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो पुन: हमलोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। चंदेश्वर सिंह, स्थानीय निवासी संक्रमण के दौर में कई दिनों से गलियों में नाली का गंदा पानी बह रहा है। इसके कारण अन्य संक्रमण फैलने का भी डर सता रहा है। इस संबंध में वार्ड पार्षद व नगर परिषद कार्यालय में भी शिकायत की गई है। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। अमन राम, शिक्षक जलजमाव के कारण घर की जरूरी सामग्रियां भी खरीदने के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। घरों में पानी घुस जाने से काफी परेशानी हो रही है। साथ ही जहरीले कीड़े मकोडों के काटने का डर बना रहता है। साथ ही साथ संक्रामक बीमारियों की भी आशंका बनी रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल व कालेज जाने वाले बच्चों को हो रही है। अनु बासु, गृहिणी क्या कहते हैं जिम्मेदार : जलनिकासी की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बात की गई है। मोहल्लेवासियों को बहुत जल्द ही जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

शंभू प्रसाद, वार्ड पार्षद।

chat bot
आपका साथी