सिवान के दो प्रखंडों में मतदान आज

जिले के आंदर एवं पचरुखी प्रखंड में पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को मतदान होगा। इस दौरान 847 पदों के लिए 381 बूथों पर मत डाले जाएंगे। जहां जिला परिषद मुखिया सरपंच पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य एवं पंच पद के लिए कुल 2285 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। उनके भाग्य का फैसला 2लाख 66 हजार 49 मतदाता करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:08 PM (IST)
सिवान के दो प्रखंडों में मतदान आज
सिवान के दो प्रखंडों में मतदान आज

सिवान । जिले के आंदर एवं पचरुखी प्रखंड में पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को मतदान होगा। इस दौरान 847 पदों के लिए 381 बूथों पर मत डाले जाएंगे। जहां जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच पद के लिए कुल 2285 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। उनके भाग्य का फैसला 2लाख 66 हजार 49 मतदाता करेंगे। इन सभी बूथों पर कुल 3100 मतदान कर्मी के समेत काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण मतदान का समय कहीं-कहीं बढ़ भी सकता है। वहीं आंदर एवं पचरुखी प्रखंड में शनिवार को मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री देकर उन्हें संबंधित मतदान केंद्रों पर विभिन्न वाहनों से डिस्पैच कर दिया गया है। सभी मतदान कर्मी सामग्री के साथ विभिन्न वाहनों के साथ अपने बूथों के लिए रवाना हो गए। मतदान केंद्रों पर रवाना होने के पूर्व आंदर में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुलेखा कुमारी एवं पचरुखी में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि रंजन द्वारा मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके पूर्व शुक्रवार की शाम प्रचार-प्रसार थमने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पूरे दिन रात बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे तथा मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के प्रयास में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार आंदर में 10 पंचायतों में 299 पद के लिए 757 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जहां 138 बूथों पर 77558 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं पचरुखी के 17 पंचायतों में 548 पदों के लिए 1528 प्रत्याशी चुनावी मैदान में जहां 243 बूथों पर 129091 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं पंचायत चुनाव को ले मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और पंचायत के विकास के लिए अपने वोट की चोट से मन पसंद उम्मीदवार चुनने को तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी