तीन प्रखंडों में मतदान आज

जाटी सिवान जिले के गुठनी मैरवा एवं नौतन प्रखंडों में चौथे चरण में 20 अक्टूबर को मतदान ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:29 PM (IST)
तीन प्रखंडों में मतदान आज
तीन प्रखंडों में मतदान आज

जाटी, सिवान : जिले के गुठनी, मैरवा एवं नौतन प्रखंडों में चौथे चरण में 20 अक्टूबर को मतदान होगा। इस दौरान 769 पदों 378 बूथों पर मत डाले जाएंगे। जहां जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच पद के लिए कुल 2524 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। उनके भाग्य का फैसला दो लाख 13 हजार 367 मतदाता करेंगे। इन सभी बूथों पर 2264 मतदान कर्मी के समेत काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण मतदान का समय कहीं-कहीं बढ़ भी सकता है। वहीं गुठनी, मैरवा एवं नौतन में मंगलवार को कर्मियों को मतदान सामग्री देकर उन्हें संबंधित मतदान केंद्रों पर विभिन्न वाहनों से डिस्पैच कर दिया गया है। सभी मतदान कर्मी सामग्री के साथ विभिन्न वाहनों के साथ अपने बूथों के लिए रवाना हो गए। मतदान केंद्रों पर रवाना होने के पूर्व गुठनी में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश, मैरवा के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार तथा नौतन में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अर्चना कुमारी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देती रहीं। इसके पूर्व सोमवार की शाम प्रचार-प्रसार थमने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पूरे दिन रात बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे तथा मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के प्रयास में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार गुठनी के 10 पंचायतों में 310 पद के लिए 887 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जहां 144 बूथों पर 82995 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं मैरवा के आठ पंचायतों में 253 पदों की जगह 194 पद पर चुनाव होना। इसके लिए 801 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जहां 114 बूथों पर 66041 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे जबकि नौतन के नौ पंचायतों में 265 पदों के लिए 836 प्रत्याशी चुनावी मैदान में जहां 120 बूथों पर 64331 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं पंचायत चुनाव को ले मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी