दारौंदा में 80 वर्ष से अधिक के 1017 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के 17 पंचायतों के 82 गांवों के 80 वर्ष से अधिक उम्र के 1017 मतदाता इस बार बैलेट पेपर से अपने मत का प्रयोग करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:27 PM (IST)
दारौंदा में 80 वर्ष से अधिक के 1017 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
दारौंदा में 80 वर्ष से अधिक के 1017 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

संसू, दारौंदा (सिवान) : विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के 17 पंचायतों के 82 गांवों के 80 वर्ष से अधिक उम्र के 1017 मतदाता इस बार बैलेट पेपर से अपने मत का प्रयोग करेंगे। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के 17 पंचायतों में 17 सेक्टर पदाधिकारियों को तैनात किया गया हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो प्रखंड में कुल 1 लाख 28 हजार 152 मतदाता हैं, इनमें 67 हजार 669 पुरुष मतदाता तथा 60 हजार 480 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दारौंदा विधानसभा के तीन मतदान केंद्र एमएच नगर के अंतर्गत आते हैं, जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय दपनी मतदान केंद्र संख्या 282, उसी विद्यालय के दायां भाग में सहायक मतदान केंद्र 282(क) एवं प्राथमिक विद्यालय कोड़र मतदान केंद्र संख्या 283 शामिल हैं। सभी बूूथों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।

----

मतदाताओं को जागरूक करने को ले चलेगा जागरुकता अभियान

संस, महाराजगंज (सिवान) : विधानसभा चुनाव को ले गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में बीडीओ नंदकिशोर साह ने कहा कि इसके लिए जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी