सिवान में पुलिया निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने कार्य को रोका

आंदर-तियर मुख्य मार्ग पर असांव शनिचरा गांव के पास ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण नहीं कराने से गुरुवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया तथा कार्य में लगे मजदूरों को भगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर करीब एक साल से निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:09 PM (IST)
सिवान में पुलिया निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने कार्य को रोका
सिवान में पुलिया निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने कार्य को रोका

सिवान । आंदर-तियर मुख्य मार्ग पर असांव शनिचरा गांव के पास ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण नहीं कराने से गुरुवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया तथा कार्य में लगे मजदूरों को भगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर करीब एक साल से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं किया गया। सड़क निर्माण में ठीकेदार द्वारा मनमानी करते हुए घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही पथ निर्माण में प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है। आंदर से तियर गांव तक सड़क की लंबाई करीब 12 किलोमीटर है, इसके निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से 30 करोड़ रुपये की राशि दी गई है, लेकिन ठीकेदार द्वारा जैसे-तैसे सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर राशि गबन का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि ठीकेदार के खिलाफ कोई जनप्रतिनिधि भी आवाज नहीं उठा रहे हैं। सभी गांव में जल निकासी के लिए पुलिया निर्माण करा दिया गया है, लेकिन यहां पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। असांव व शनिचरा टोला गांव के समीप पहले जल निकासी के लिए एक छोटी सी पुलिया का बनाई गई थी, उस पुलिया को भी ठीकेदार द्वारा बंद कर दिया गया है। जब इस संबंध में ठेकेदार से पूछा गया तो ठीकेदार भड़क गए और कहा कि यहां पुलिया का निर्माण नहीं होगा। इस पर आक्रोशित होकर सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया और ठेकेदार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का निर्माण नहीं होने के कारण बरसात का पानी गांवों में जमा हो जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी की निकासी नहीं होने से गहिलापुर, कांधपाकड़, फाजिलपुर, असांव, शनिचरा टोला, दुदही टोला आदि गांव की फसल के साथ-साथ गांव के ग्रामीणों का घर पानी में डूब सकता है। आक्रोशितों ने कहाकि जब तक यहां पुल का निर्माण नहीं होगा सड़क का निर्माण कार्य भी बंद रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में अरविद कुमार यादव, शारदा यादव, शीतल पासवान, भरत यादव, प्रभु पटेल, फौदार पटेल, सुखदेव पटेल, शेषनाथ भगत, मदन यादव, अवध यादव, लोरिक यादव, विक्रमा यादव, सत्यनारायण चौहान, रूदल गोंड, अफजल अंसारी, मेघा यादव, रामविलास यादव, दीनानाथ राम, लोहा पासवान, राजनाथ यादव, जवाहर यादव, गंगासागर यादव, पंचदेव यादव, भीम यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। वहीं ठेकेदार विजय दुबे ने कहाकि पुलिस निर्माण सड़क निर्माण के टेंडर में नहीं है, अगर पुलिया निर्माण के लिए विभाग या विधायक मद दिलाते हैं तो निर्माण कार्य किया जाएगा। बता दें कि गुरुवार को देर शाम तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था।

chat bot
आपका साथी