सिवान में बिना ई-पास के बेरोकटोक चल रहे चारपहिया वाहन

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। विशेष कार्य के लिए प्रशासन से ई-पास लेकर हीं वाहनों का परिचालन करने की अनुमति दी जा रही है लेकिन शहरी सहित अन्य क्षेत्रों में बिना रेलवे व हवाई टिकट सक्षम कारण एवं बिना ई-पास के वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 09:30 PM (IST)
सिवान में बिना ई-पास के बेरोकटोक चल रहे चारपहिया वाहन
सिवान में बिना ई-पास के बेरोकटोक चल रहे चारपहिया वाहन

सिवान : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। विशेष कार्य के लिए प्रशासन से ई-पास लेकर हीं वाहनों का परिचालन करने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन शहरी सहित अन्य क्षेत्रों में बिना रेलवे व हवाई टिकट, सक्षम कारण एवं बिना ई-पास के वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच को लेकर निकाला गया आदेश भी महज खानापूर्ति बनकर रह गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक एवं मास्क की जांच की जाती है, लेकिन चार पहिया वाहनों की जांच नहीं होने से इसका परिचालन बदस्तूर जारी है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती सिर्फ दुकानदारों की धरपकड़ और दो पहिया वाहन चालकों पर जुर्माना करने तक सीमित हो चुकी है। सड़क पर बेवजह घूम रहे बाइक चालकों पर कसी नकेल : शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शुक्रवार को प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद दिखे। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकले लोगों के विरुद्ध ना सिर्फ कार्रवाई की, बल्कि फटकार भी लगाई। जबकि सड़क पर बेवजह घूम रहे बाइक चालकों के ऊपर नकेल कसा गया तथा जो लोग ठोस कारण बता रहे थे, पुलिस सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने दे रही थी। सख्ती दिखाते हुए दुकानों को कराया गया बंद : सुबह बाजार में सामान खरीदने निकले लोगों को भी कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क लगवाया गया। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन कराया गया। एएसडीएम अभिषेक चंदन, सदर बीडीओ रमेंद्र कुमार व नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ सख्ती से दुकानों को बंद कराया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। कोविड गाइडनाइन का पालन करने की अपील : पुलिस की सख्ती का ही नतीजा है कि सुबह 10 बजते ही शहर के जेपी चौक, दरबार रोड़, अस्पताल मोड़, महादेव रोड, डीएवी मोड़, स्टेशन चौक समेत अन्य सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि सुबह और शाम में सड़कों पर कुछ चहल-पहल देखने को मिली, लेकिन पदाधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को सड़क से वापस घर भेजते हुए लोगों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील भी की।

chat bot
आपका साथी