सिवान जिले में अबतक 4.16 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन

जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हुआ है तो वहीं कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह भी बढ़ा है। इसमें बुजुर्गाें का उत्साह चरम पर है। 16 जनवरी से लेकर अबतक कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान के दौरान जिले में अबतक 4 लाख 16 हजार 66 से अधिक लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया है। इसमें 3 लाख 33 हजार 755 पहली व 82 हजार 311 दूसरी डोज शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 10:30 PM (IST)
सिवान जिले में अबतक 4.16 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन
सिवान जिले में अबतक 4.16 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन

सिवान । जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हुआ है, तो वहीं कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह भी बढ़ा है। इसमें बुजुर्गाें का उत्साह चरम पर है। 16 जनवरी से लेकर अबतक कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान के दौरान जिले में अबतक 4 लाख 16 हजार 66 से अधिक लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया है। इसमें 3 लाख 33 हजार 755 पहली व 82 हजार 311 दूसरी डोज शामिल है। जिले में आठ मई से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत 18 से अधिक आयुवर्ग के 48 हजार 476 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 से लेकर 28 मई तक जिले में विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कुल 24 हजार 131 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण किया गया है। वहीं जिले के आम नागरिकों के साथ फ्रंटलाइन व‌र्क्स की बात करें तो 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के बीच में कुल 61 हजार 640 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। लाभार्थियों में 13 हजार 164 फ्रंटलाइन व‌र्क्स व 24 हजार 131 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

1 लाख 75 हजार बुजुर्ग ले चुके हैं टीका की डोज :

जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अबतक 60 से अधिक उम्र के कुल 1 लाख 75 हजार 219 लोगों ने कोविड रोधी वैक्सीन की डोज ली है। इसमें 1 लाख 41 हजार 748 लोगों को टीके का पहला डोज दिया जा चुका है। वहीं 33 हजार 471 बुजुर्गों ने दूसरा डोज भी ले लिया है। जबकि 45 से 49 वर्ष तक के 1 लाख 21 हजार 85 लोगों ने पहला तथा 33 हजार 988 ने दूसरा डोज ले लिया है। स्वास्थ्य कर्मियों की बात करें तो 13 हजार 507 ने पहला व 10 हजार 545 को टीके की दूसरी डोज दी गयी है। 8 हजार 858 फ्रंटलाइन व‌र्क्स ने पहला व 4 हजार 306 ने दूसरी डोज ले ली है। हालांकि इस उपलब्धि के लिए जिले में कई स्तरों पर विशेष अभियान भी चलाए गए थे। जिस कारण आज यह मुकाम हासिल हुआ है।

chat bot
आपका साथी