स्टेट व सेंट्रल डोज के पेच में फंसा शहरी क्षेत्र में युवा वर्ग का टीकाकरण

सिवान कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए जिले में वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 11:22 PM (IST)
स्टेट व सेंट्रल डोज के पेच में फंसा शहरी क्षेत्र में युवा वर्ग का टीकाकरण
स्टेट व सेंट्रल डोज के पेच में फंसा शहरी क्षेत्र में युवा वर्ग का टीकाकरण

सिवान : कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए जिले में वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। विभिन्न चरणों में आमलोगों का वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। वहीं वैक्सीन की कमी के कारण आए दिन वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रभावित भी हो रहा है। शहर क्षेत्र में वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण कार्य लगभग तीन-चार दिनों से प्रभावित है। सूत्रों की मानें तो स्टेट व सेंट्रल डोज के पेंच में शहरी क्षेत्र का टीकाकरण फंसा हुआ है। वहीं टीका नहीं मिलने से युवा वर्ग में मायूसी है। कई लोगों ने तो टीक लेने के लिए अब गांवों का रुख कर लिया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में 44 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को जो भी वैक्सीन लगाई जा रही है वह केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई गई डोज है। उन्होंने बताया कि 45 से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए 70 से 75 प्रतिशत से अधिक केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। शेष टीकाकरण केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं। वहीं 18-44 वर्ष के लोगों के लिए 70 फीसद टीकाकरण सत्र शहरी क्षेत्रों में, जबकि 30 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में बनाया गया है। बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता होने पर टीकाकरण कार्य निर्बाध रूप से शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार को देखते हुए लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी