तत्काल सेवा में टिकटों में बिक्री में इजाफा नहीं

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने तत्काल सेवा भी पीआरएस काउंटर पर शुरू कर दिया। लेकिन इसका कुछ फायदा रेलवे को नहीं मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:56 AM (IST)
तत्काल सेवा में टिकटों में बिक्री में इजाफा नहीं
तत्काल सेवा में टिकटों में बिक्री में इजाफा नहीं

जासं,सिवान: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने तत्काल सेवा भी पीआरएस काउंटर पर शुरू कर दिया। लेकिन इसका कुछ फायदा रेलवे को नहीं मिल रहा है। तत्काल टिकट लेने के लिए पहले की तुलना में यात्रियों की संख्या काफी कम देखने को मिल रही है। मंगलवार को काउंटर पर सिर्फ दो तत्काल टिकट की बुकिग हुई। यह आंकड़ा साफ दर्शा रहा है कि यात्री तत्काल टिकट के प्रति जागरूक नहीं हैं और फिलहाल यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। मंगलवार को एक स्लीपर व एक एसी का टिकट शामिल था। दोनों टिकट दिल्ली के ही थे।

जंक्शन होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन

02407 न्यूजलपाईगुडी से अमृतसर, 02408 अमृतसर से न्यूजलपाईगुडी, 02553 सहरसा से नई दिल्ली, 02554 नई दिल्ली से सहरसा,02565 दरभंगा से नई दिल्ली, 02566 नई दिल्ली से दरभंगा,04673 जयनगर से अमृतसार, 04674 अमृतसर से जयनगर शामिल हैं।

कहते हैं अधिकारी

तत्काल टिकट की बुकिग एक जुलाई से शुरू हो गई है। स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिग यात्री कर सकते हैं।

गणेश यादव डीसीआइ

chat bot
आपका साथी