अस्पताल परिसर से जल जमाव से बढ़ी परेशानी

सिवान। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है। इस का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:22 PM (IST)
अस्पताल परिसर से जल जमाव से बढ़ी परेशानी
अस्पताल परिसर से जल जमाव से बढ़ी परेशानी

सिवान। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है। इस कारण अस्पताल में कार्यरत कर्मियों तथा इलाज के लिए अस्पताल आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। यहां थोड़ी सभी बारिश होने पर पानी अस्पताल परिसर में जमा हो जाता है। अगर कोई रोगी आ जाए तो स्वास्थ्य केंद्र के आगे लगा पानी में ही गिर सकता है। अस्पताल को देखने से लगता है कि अस्पताल तो बनकर तैयार हो गया है, लेकिन पानी की निकासी करने का साधन कहीं से नजर नहीं आ रहा है। यह लोगों में चिता का विषय है। स्वास्थ्य केंद्र के गार्ड साहब नंदलाल प्रसाद ने बताया कि मेरा रहने का छत करकटनुमा है। उसमें भी पानी टपक रहा है। इस कारण उसमें रहने में परेशानी होती है। सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. जेपी प्रसाद ने कहा कि पानी की निकासी का जगह है, लेकिन शायद मिट्टी भर जाने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। उसको बहुत जल्द ठीक करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी