एसपी साहब! जिले में 'भगवान' के साथ आम आदमी की संपत्ति पर चोरों की है नजर

सिवान। कड़ाके की ठंड और कुहासे के बीच इन दिनों चोरों की नजर जिले के विभिन्न मंदिरों म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 05:00 PM (IST)
एसपी साहब! जिले में 'भगवान' के साथ आम आदमी की संपत्ति पर चोरों की है नजर
एसपी साहब! जिले में 'भगवान' के साथ आम आदमी की संपत्ति पर चोरों की है नजर

सिवान। कड़ाके की ठंड और कुहासे के बीच इन दिनों चोरों की नजर जिले के विभिन्न मंदिरों में भक्तों द्वारा चढ़ाए गए दान व आभूषणों पर तो हैं ही, अब आम आदमी की जमा पूंजी पर भी इनकी निगाह है। पिछले एक सप्ताह में चोरों ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की तीन मंदिरों को अपना निशाना बनाया है और मूर्ति सहित वहां दान स्वरूप चढ़ाए गए आभूषण और रुपये की चोरी की है। जिन मंदिरों में चोरी की गई है वहां भगवान को भी पुलिस की कार्रवाई से निराशा ही हाथ लगी है। पुलिस किसी भी मामले में चोरों को पकड़ नहीं पाई है इस कारण अब भगवान के भक्तों में समाज की रखवाली करने वालों के खिलाफ काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर का है, जहां सोमवार की रात चोरों ने दुर्गा मंदिर परिसर स्थित दादी मंदिर में हजारों रुपये की जेवर की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह मामले की जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खानापूर्ति कर जांच शुरू कर दी। घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी साधु चौबे ने बताया कि सोमवार की संध्या मंदिर परिसर के बगल में सीताराम जाप हो रहा था जिसमें शामिल होने के लिए वे चले गए और देर रात्रि में वापसी के बाद आकर सो गए। सुबह आंख खुली तो मंदिर में सामान गायब था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। चोरी हुए सामानों में चांदी का एक गुंबज, चांदी का दो झंडा चोर लेकर भाग गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी मंदिर के दक्षिणी और स्थित दरवाजा तोड़कर दानपात्र की चोरी की गई थी। खबर प्रेषण तक मंदिर में चोरी मामले में स्थानीय थाना को आवेदन नहीं दिया गया था। बता दें कि यह मंदिर का निर्माण दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह के पूर्वजों द्वारा कराया गया था। वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर स्थित ग्रामीण बैंक का भी ताला काट कर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। बैंक प्रबंधक के अनुसार चोर कैश लेकर नहीं भागे लेकिन एक छोटी सी अलमीरा लेकर अपने साथ चले गए। इतना ही नहीं बैंक में मौजूद कुछ एटीएम और नए पासबुक को बैंक के सामने स्थित नाली में फेंक दिया। ऐसे में चोरों के आतंक से आम आदमी के साथ साथ भगवान भी इन दिनों जिले में परेशान हैं।

दो मंदिरों में चोरी से पुलिस की गश्ती पर फिर उठने लगा सवाल

नगर थाना पिछले कुछ महीनों में लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। कभी लूट तो कभी हत्या ओर कभी दिनदहाड़े छिनतई। इन घटनाओं में जब कुछ दिनों के लिए कमी आती है तो चोरों का आतंक शुरू हो जाता है। शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में कभी चोर अपना हाथ फेरते हैं तो कभी बाजारों में बंद दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करते हैं। इसके बाद अपनी कलई छुपाने के लिए पुलिस दिखावटी गश्त करती है तो चोर मंदिरों में हाथ साफ कर लेते हैं।

chat bot
आपका साथी