ऑपरेशन कराने आए युवक को कार ने रौंदा, मौत

थाना क्षेत्र के लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सोमवार की सुबह दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 11:21 PM (IST)
ऑपरेशन कराने आए युवक को कार ने रौंदा, मौत
ऑपरेशन कराने आए युवक को कार ने रौंदा, मौत

गुठनी (सिवान) : थाना क्षेत्र के लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सोमवार की सुबह एक युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौत के बाद पास में ही बैठे स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद खेल मैदान में खेल रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलने पर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अधेड़ की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के कसिहारी गांव निवासी स्वामीनाथ मिश्रा के 24 वर्षीय पुत्र सचिन मिश्रा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सचिन गुठनी मोड़ के समीप एक निजी चिकित्सालय में अपना इलाज कराने आया था। स्जवनों की मानें तो जब सुबह में वह अपना इलाज के लिए निजी क्लिनिक में पहुंचा तो, चिकित्सकों ने उसे उसे एक घंटे बाद आने को कहा। इस दौरान वह पास में ही स्थित लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में पहुंचा और वहीं आराम करने लगा। इसी क्रम में खेल मैदान में कार चलाना सीख रहे एक युवक ने अपना नियंत्रण गाड़ी से खो दिया और आराम कर रहे संदीप मिश्रा को रौंद दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चला रहा युवक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस दुर्घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को भी आक्रोशित लोगों का गुस्से का सामना करना पड़ा। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

सचिन दो दिन पूर्व अपनी जांच कराने के बाद सोमवार को ऑपरेशन कराने आया हुआ था। मौके पर पहुंची मृतक की मां जामवंती देवी और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। मामले में मृतक के स्वजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी