गरज के साथ हुई मुसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहावना

सिवान। जिले में पिछले एक सप्ताह से बरसाती बादल मंडरा रहे थे लेकिन बुधवार की सुबह ये जमकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:17 PM (IST)
गरज के साथ हुई मुसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहावना
गरज के साथ हुई मुसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहावना

सिवान। जिले में पिछले एक सप्ताह से बरसाती बादल मंडरा रहे थे लेकिन बुधवार की सुबह ये जमकर बरसे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश के पूर्व काले बादलों ने आसमान में ऐसा डेरा जमाया कि दिन में रात जैसा नजारा आम हो गया। सड़कों पर वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ियों के लाइट जलाकर चल रहे थे। वहीं मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पहली बारिश में ही नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को बारिश की बूंदों ने तार तार कर दिया। शहर में नगर परिषद द्वारा पानी की निकासी को लेकर कभी भी कार्य नहीं किए जाने का नतीजा रहा कि इस बार पहली बारिश में ही सड़कें पानी से डूब गईं। इस कारण सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण शहर के मखदुम सराय, सिसवन ढाला बस स्टैंड, एमएम कॉलोनी, बाइपास रोड, अस्पताल मोड़ से बबुनिया मोड़ सहित अन्य सड़कों पर नालियों का पानी सड़कों पर आ गया और पूरा शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। ऐसे में यह साफ प्रतीत होता है कि नगर परिषद द्वारा मानसून के आगमन को लेकर भी अभी तक किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। पिछले वर्ष भी यही हाल था जिसका नतीजा था कि शहर के अधिकांश मोहल्ले पानी में डूब गए थे और दाहा नदी के उफान के कारण मोहल्लों की सड़कों पर दो फूट तक पानी कई महीनों तक जमा रह गया था। इधर ग्रामीण क्षेत्र में भी करीब एक घंटे तक हुई मुसलाधार बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली। किसानों ने भी इस बारिश से राहत की सांस ली क्योंकि यह बारिश एक तरह से खेतों में लगी सब्जियों के लिए वरदान के रूप में है।

chat bot
आपका साथी