सिवान में आवास की चाबी पाकर खिल उठे 54 लाभार्थियों के चेहरे

सिवान। जिला मुख्यालय स्थित टाउन हाल में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:12 PM (IST)
सिवान में आवास की चाबी पाकर खिल उठे 54 लाभार्थियों के चेहरे
सिवान में आवास की चाबी पाकर खिल उठे 54 लाभार्थियों के चेहरे

सिवान। जिला मुख्यालय स्थित टाउन हाल में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के 34 व महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के 20 आवास पूर्ण लाभुकों को चाबी सौंपी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के 34 व नगर पंचायत महाराजगंज क्षेत्र के करीब 900 लाभुकों को आवास की चाबी दी गई है। लाभार्थियों को चाबी सौंपकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सरकार के कार्यों का बखान किया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे व नगर पंचायत महाराजगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार द्वारा आमलोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। मौके पर नगर पंचायत महाराजगंज की मुख्य पार्षद मंजू देवी, वार्ड पार्षद लीसा लाल, अमित कुमार सोनू, मनोज कुमार, सोहन चौधरी, सत्यदेव यादव, प्रधान सहायक प्रत्युष कुमार गौतम, अनूप कुमार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, अक्षत रौशन समेत अन्य पार्षद व कर्मी सहित लाभुक उपस्थित थे। इन लाभुकों को सौंपी गई आवास की चाबी : नगर परिषद क्षेत्र के जिन लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई है, उनमें वार्ड संख्या 28 के नबी अहमद, इदन खातून, अकलीमा खातून, हसीना खातून, नाजरुन खातून, वार्ड संख्या 37 के राजू कुमार, खुशबू, मो. अली, मुरती देवी, प्रेमपति देवी, सलमा खातून, मो. अनवर, सकिला, साबरा खातून, मो. शमशाद आलम, हलीमा खातून, समिता देवी, वार्ड संख्या 36 की लालसा देवी, वार्ड संख्या 21 के संजय कुमार, वार्ड संख्या 32 के विक्रमा राम, शांति देवी, वार्ड संख्या 22 के बलिराम प्रसाद, सुशीला देवी, वार्ड संख्या 38 की सीता देवी, वार्ड संख्या 26 के अवधेश शर्मा, महेश राम, सुशीला देवी, मीरा देवी, गीता देवी, किशुन राम, वार्ड संख्या 33 की कमलावती देवी, वार्ड संख्या 20 की सुनीता देवी शामिल हैं। वहीं महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के 20 लाभुक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी