सौ मीटर तक दोनों वाहनों को रौंदता रहा ट्रक का चालक

जासं सिवान शहर के आंदर ढाला ओवर ब्रिज पर शनिवार की शाम तेज रफ्तार लोडेड ट्रक द्वार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:04 AM (IST)
सौ मीटर तक दोनों वाहनों को रौंदता रहा ट्रक का चालक
सौ मीटर तक दोनों वाहनों को रौंदता रहा ट्रक का चालक

जासं, सिवान : शहर के आंदर ढाला ओवर ब्रिज पर शनिवार की शाम तेज रफ्तार लोडेड ट्रक द्वारा दो बाइक पर सवार पांच लोगों को रौंदने की घटना के बाद ओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। ट्रक के चालक ने पहले एक बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी को भगाने के क्रम में दूसरी गाड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया और करीब 100 मीटर तक दोनों गाड़ियों को सड़क पर घसीटते कर दूर लेकर चला गया। इसके बाद लोगों द्वारा ट्रक का जब पीछा किया गया तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा, इसी बीच लोगों ने चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। ओवर ब्रिज से गश्त कर लौट रही पुलिस दल भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंच गई और चालक को लोगों के कब्जे से छुड़ाकर गश्त वाहन में बैठा लिया। यह देख आक्रोशित लोगों ने जबरन चालक को पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर उसकी पिटाई करने की कोशिश की। इस क्रम में पुलिस की गश्त वाहन का शीशा भी टूट गया। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने घायल चालक व एक अन्य युवक को अस्पताल भिजवाया। वहीं अस्पतल में लोगों ने बताया कि घायल पप्पू यादव के पैर में गंभीर चोट थी। उसका एक पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया था। इस कारण उसे रेफर कर दिया गया। जबकि चालक की स्थिति नाजुक बनी थी।

लोडेड ट्रक में कहीं शराब तो नहीं

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक पर कोई सामान लोड है। जिसे तिरपाल की मदद से पूरी तरह से ढक दिया गया है। इस कारण ट्रक पर क्या लोड है इसकी जानकारी नहीं हो पाई। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा शराब की मौजूदगी को भी लेकर आशंका जताई है। हालांकि ट्रक पर क्या लोड है इसके बारे में पुलिस ने खबर प्रेषण तक कुछ स्पष्ट नहीं किया था।

chat bot
आपका साथी