बस की टक्कर से गड्ढे में गिरी टेंपो, आधा दर्जन घायल

जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के समीप एसएच 73 पर शनिवार को ओवर टेक करने के दौरान बस ने टेंपो में टक्कर मार दिया जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान टेंपो पर सवार करीब आधा दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आई है जिनका इलाज अन्यत्र चल रहा है। घटना के बाद बस चालक गाड़ी के साथ भागने में सफल रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 05:38 PM (IST)
बस की टक्कर से गड्ढे में गिरी टेंपो, आधा दर्जन घायल
बस की टक्कर से गड्ढे में गिरी टेंपो, आधा दर्जन घायल

सिवान। जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के समीप एसएच 73 पर शनिवार को ओवर टेक करने के दौरान एक बस ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान टेंपो पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए। उनका इलाज अन्यत्र चल रहा है। घटना के बाद बस चालक गाड़ी के साथ भागने में सफल रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक टेंपो में आधा दर्जन यात्री सवार होकर सिवान आ रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही वर्मा ट्रांसपोर्ट की बस ने ओवरटेक करने के दौरान टेंपो में टक्कर मार दी इससे टेंपो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद बस चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। समाचार प्रेषण तक घायलों के नाम व पता की जानकारी नहीं हो सकी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी