सिवान में तेज रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, तीन घायल

सिवान। मुफस्सिल एमएच नगर एवं जीरादेई थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सोमवार की देर रात दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:27 PM (IST)
सिवान में तेज रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, तीन घायल
सिवान में तेज रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, तीन घायल

सिवान। मुफस्सिल, एमएच नगर एवं जीरादेई थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सोमवार की देर रात दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा हैं। वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के महावीर पूरम महावीर पथ निवासी राम अयोध्या सिंह एवं एमएच नगर थाना के सिसवांकला निवासी 31 वर्षीय पिटू कुमार सिंह के रूप में हुई। वहीं, घायल की पहचान महावीर पूरम निवासी आलोक कुमार, जीशान एवं साहिल के रूप में हुई। पहला मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरदापुर समीप कुर्मी हाता के पास की है। आलोक कुमार अपने पिता रामअयोध्या सिंह को साथ लेकर उनके मित्र के घर सुंदरी गए थे। शाम करीब छह बजे अपनी बाइक से सिवान अपने घर वापस आ रहे थे। जैसे ही मरदापुर के पास कुर्मी हाता समीप पहुंचे थे तभी सामने से एक अज्ञात बोलेरो जो सिवान से गोपालगंज की तरफ जा रही थी उसके ड्राइवर ने बाइक में टक्कर मार दी और गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के दौरान पिता-पुत्र घायलावस्था में सड़क पर गिर गए। इलाजरत आलोक ने बताया कि किसी तरह अपने पिता को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके चेहरे पर ज्यादा चोट थी। वहीं, दूसरी घटना एमएच नगर थाना के सिसवांकला की है। वहां के निवासी पिटू कुमार सिंह सोमवार को अपनी बाइक से पंचभिडा किसी कार्य से गए थे। देर शाम घर लौटने के क्रम में सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गए। काफी देर के बाद परिजनों को सूचना मिलने पर आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल इलाज लाया, जहां पिटू की मौत हो गयी। घटना के बाद पत्नी सिधु देवी व अन्य का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पिटू घर पर रह कर ही खेती गृहस्थी करता था। इस दुखद घटना से पूरे आसपास के लोगों में मायूसी है। वहीं, परिजन इस घटना को चुनावी रंजिश में हत्या का बता रहे हैं। स्वजनों का कहना है कि बाइक में कहीं कोई खरोच नहीं है। इस मामले में स्वजनों ने थाने में आवेदन नहीं दिया था। वहीं, तीसरी घटना मंगलवार की सुबह जीरादेई थाना क्षेत्र के बंधुहाता में हुई, जहां बाइक सवार जीशान एवं साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी