प्रखंड का विकास पहली प्राथमिकता : प्रमुख

प्रखंड में विकास एवं सात निश्चय योजना को पूरे क्षेत्र में उतारना मेरी प्राथमिकता होगी। निर्धारित समय पर पंचायतों को ओडीएफ बनाने में मेरी प्रयास जारी रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 03:46 PM (IST)
प्रखंड का विकास पहली प्राथमिकता : प्रमुख
प्रखंड का विकास पहली प्राथमिकता : प्रमुख

प्रखंड में विकास एवं सात निश्चय योजना को पूरे क्षेत्र में उतारना मेरी प्राथमिकता होगी। निर्धारित समय पर पंचायतों को ओडीएफ बनाने में मेरी प्रयास जारी रहेगी। यह बातें नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख लखन मांझी ने अपने निर्वाचन के दूसरे दिन ही रामपुर कोठी गांव स्थित जिला पार्षद अर्चना कुमारी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि टकराव की राजनीति से विकास बाधित होता है। अपने निर्वाचन में अहम भूमिका निभाने वालों के प्रति आभार व्यक्त की। प्रमुख ने ने कहा कि प्रखंड के विकास में पूर्व में कोताही बरती गई है। उन्होंने अपने समर्थकों से संयम बरतने की सलाह दी तथा यह भी कहा कि उनके बदले उनके परिवार का कोई सदस्य प्रखंड, अंचल अथवा किसी भी सरकारी कार्यालय में नहीं जाएंगे। इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार सहनी, पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र ¨सह, मनोज चौरसिया, मुखिया जितेंद्र पासवान, भगवान मांझी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी