कमजोर पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, मिले मात्र चार नए मरीज

सिवान। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने का नतीजा है कि अब संक्रमितों की संख्या भी कम मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:38 PM (IST)
कमजोर पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, मिले मात्र चार नए मरीज
कमजोर पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, मिले मात्र चार नए मरीज

सिवान। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने का नतीजा है कि अब संक्रमितों की संख्या भी कम मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में मात्र चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15 हजार 88 हो गई है। वहीं सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को शहर के शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डायट व सदर अस्पताल स्थित आइसीयू वार्ड में इलाजरत एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। जिला स्वास्थ्य समिति से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 47 पर पहुंच गई है। इस संक्रमण से अबतक 14 हजार 764 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शिविर लगाकर 2579 लोगों की जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 144 तथा रैपिड एंटीजन किट द्वारा 1652 सैंपलों की जांच की गई। एंटीजन से जांच में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीं 783 सैंपल एकत्रित कर आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए पटना भेज दिया गया। कोविडरोधी टीका लेने को केंद्रों पर उमड़ रही भीड़

बसंतपुर (सिवान)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ब्लाक कालोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कोरोनारोधी वैक्सीन दिया जा रहा है। इस दौरान वैक्सीन लेने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। बुधवार को सरफराज अहमद, रूबी कुमारी, रूपा रानी, मनोज कुमार यादव, जीएनएम सुष्मा स्वराज, वंदना कुमारी आदि कार्य में लगी हुई थीं। दोपहर दो बजे तक 45 आयु के 55 तथा 18 से अधिक आयु के 126 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी थी। दो दिनों में 1569 लोगों ने वैक्सीन

महाराजगंज (सिवान)। प्रखंड क्षेत्र के तीन केंद्रों पर दो दिनों में 1569 लोगों को कोविशील्ड और कोवैक्शीन टीका दिया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर ने बताया कि स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय तथा बलिया पीएचसी में मंगलवार को 1243 तथा बुधवार को 326 लोगों को टीका दिया गया। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन का टीका दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी