दरौली में सरयू फिर से पहुंची खतरे के निशान तक

सिवान। दक्षिणांचल में प्रवाहित हो रही सरयू नदी बुधवार को एक बार फिर खतरे के निशान तक पहुंच गई है। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को सरयू नदी के जल स्तर 11 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानकारी है कि दरौली में डेंजर लेवल 60.82 सेंटीमीटर है। मंगलवार को सरयू नदी जलस्तर डेंजर लेवल से 11 सेंटीमीटर नीचे 60.71 सेंटीमीटर था जो बुधवार को नदी के जलस्तर में वृद्धि होते हुए 60.82 खतरे के निशान तक पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:44 PM (IST)
दरौली में सरयू फिर से पहुंची खतरे के निशान तक
दरौली में सरयू फिर से पहुंची खतरे के निशान तक

सिवान। दक्षिणांचल में प्रवाहित हो रही सरयू नदी बुधवार को एक बार फिर खतरे के निशान तक पहुंच गई है। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को सरयू नदी के जल स्तर 11 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानकारी है कि दरौली में डेंजर लेवल 60.82 सेंटीमीटर है। मंगलवार को सरयू नदी जलस्तर डेंजर लेवल से 11 सेंटीमीटर नीचे 60.71 सेंटीमीटर था जो बुधवार को नदी के जलस्तर में वृद्धि होते हुए 60.82 खतरे के निशान तक पहुंच गई है। वहीं विगत एक सप्ताह पूर्व सरयू नदी खतरे के निशान से 65 घन सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। उसके बाद सरयू नदी में जल स्तर में लगातार गिरावट होने लगी जो घटते हुए मंगलवार को 11 घन सेंटीमीटर नीचे तक आ गई थी। केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी केपीएन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान जल स्तर पर वृद्धि होने की संभावना है। वहीं सिसवन में सरयू नदी व दाहा नदी का जल स्तर खिसकने की रफ्तार कम हो गई है। बुधवार को लगातार पांचवें दिन इन दोनों नदियों का जलस्तर कम हुआ है।

chat bot
आपका साथी