जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने पर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

प्रखंड के लहुडी कौड़िया गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़क पर जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को मलमलिया जाने वाली सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया तथा प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:47 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:47 PM (IST)
जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने पर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने पर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सिवान । प्रखंड के लहुडी कौड़िया गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़क पर जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को मलमलिया जाने वाली सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया तथा प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीण लालदेव राय, जगलाल राय, विदेशी महतो, दिनेश महतो, परमेश्वर महतो, राजेश राम, रंजीत राय, जनक राय, सीताराम राय, मदन प्रसाद, अवधेश पटेल आदि ने बताया कि सड़क के ऊपर दो फिट पानी बह रहा है। यहीं नहीं उनलोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। इसका मुख्य कारण लहुडी कौड़िया से लेकर खैरवां गांव तक मछली मारने वालों द्वारा अवरोध उत्पन्न करना बताया जाता है। बताया कि इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से करने के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन से अपने स्तर से पहल कर जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की। सूचना मिलते ही उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह स्थल पर पहुंच लोगों को समझा कर सड़क से जाम हटाया तथा सीओ युगेश दास से मोबाइल पर संपर्क समस्या के निदान की बात कही। सीओ से मिले आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

chat bot
आपका साथी