सांसद ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा

स्थानीय सांसद सह जिला के दिशा अध्यक्ष जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड व अंचल कार्यालयों के माध्यम से चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसका फीडबैक लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:55 PM (IST)
सांसद ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा
सांसद ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा

सिवान । स्थानीय सांसद सह जिला के दिशा अध्यक्ष जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड व अंचल कार्यालयों के माध्यम से चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसका फीडबैक लिया। उन्होंने प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने अधिकारियों द्वारा विकास के नाम पर की गई राशि खर्च के बारे में पूछताछ की। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, सात निश्चय योजना के तहत नल-जल, गली-नली, शौचालय निर्माण, गरीब परिवारों को राशन कार्ड, पारिवारिक लाभ योजना, राशन वितरण, क्वारंटाइन सेंटरों में दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने बीडीओ को पीएम आवास योजना, नलजल योजना, शौचालय आदि का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा। एमओ शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रवासियों को दिए जाने वाले खाद्यान्न के उठाव व वितरण का रिपोर्ट तीन दिनों में सौंपने का निर्देश दिया। सांसद ने बीडीओ को विकास योजनाओं के प्रति जवाबदेह होने का बोध कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को आवास चयन में पारदर्शिता की जांच करने तथा आवास सहायकों के कार्य की जांच का निर्देश दिया। शौचालय निर्माण में आई गड़बड़ी की भी जांच करने तथा मनरेगा से तालाब निर्माण, बागवानी मिशन की भी समीक्षा की। सांसद ने मनरेगा पीओ से प्रवासी मजदूरों को काम देने तथा उनकी संख्या की जांच की। उन्होंने बीडीओ तथा एमओ को खाद्य निगम के गोदाम का नियमित जांच करने तथा डीलरों को खाद्यान्न का उचित वजन में दिलाने की जिम्मेवारी दी। मौके पर प्रमुख लखन मांझी, बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीओ युगेश दास, एमओ शैलेंद्र कुमार सिंह, पीओ डॉ. नीरज कुमार पांडेय, बीपीआरओ अवनीश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम समेत अन्य प्रखंड व अंचलकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी