सिवान के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ रिहर्सल, जवानों ने बहाया पसीना

जिले में 72वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में है। पिछले एक हफ्ते से जिले के सभी विद्यालयों सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में तैयारियां चल रही थीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:30 PM (IST)
सिवान के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ रिहर्सल, जवानों ने बहाया पसीना
सिवान के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ रिहर्सल, जवानों ने बहाया पसीना

सिवान । जिले में 72वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में है। पिछले एक हफ्ते से जिले के सभी विद्यालयों, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में तैयारियां चल रही थीं। रविवार की सुबह गणतंत्र दिवस की परेड के पूर्वाभ्यास के साथ-साथ फूलड्रेस रिहर्सल में राजेंद्र स्टेडियम परिसर में पुलिस जवानों ने पसीना बहाया। इस दौरान कई घंटे तक मार्च व सलामी देने का पूर्वाभ्यास किया गया। डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से रिहर्सल परेड का बारीकी से मुआयना किया और सुधार के लिए जरूरी गुर बताएं। रैतिक परेड में पहली बार शामिल होने जा रहे नए सिपाहियों व महिला ब्रिगेड के जवानों ने खासा उत्साह दिखाया। रिहर्सल परेड के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। बता दें कि 26 जनवरी को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में डीएम अमित कुमार पांडेय झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में धूमधाम से मनाए जाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित आमजन में तैयारी जोर शोर से की गई। शैक्षणिक संस्थान, निजी कार्यालय या फिर सरकारी कार्यालयों में बस पाइप के रंग रोगन के साथ रस्सी को बांधने की तैयारी की गई। स्कूलों में बच्चों ने पूर्वाभ्यास कर तैयारी पूरी की। इसको लेकर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजारों में विभिन्न आकार के झंडे, बैच आदि से दुकानें सजाए गए हैं। जहां बच्चों द्वारा खरीदारी की जा रही है। रविवार को बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई।

chat bot
आपका साथी