सीएसपी संचालक का नाबालिक बच्चों का खाता खोलने से इंकार, लोगों ने काटा बवाल

बदले परिवेश व नये नियमों के अनुसार बच्चों के नामांकन में विद्यालय प्रधानों द्वारा  अभिभावक के बैंक खाता के बदले अब  बच्चे का बैंक खाता नम्बर व आधार की मांग की जा रही है। बदले परिवेश व नये नियमों के अनुसार बच्चों के नामांकन में विद्यालय प्रधानों द्वारा  अभिभावक के बैंक खाता के बदले अब  बच्चे का बैंक खाता नम्बर व आधार की मांग की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 09:00 PM (IST)
सीएसपी संचालक का नाबालिक बच्चों का खाता खोलने से इंकार, लोगों ने काटा बवाल
सीएसपी संचालक का नाबालिक बच्चों का खाता खोलने से इंकार, लोगों ने काटा बवाल

सारण।  बदले परिवेश व नये नियमों के अनुसार बच्चों के नामांकन में विद्यालय प्रधानों द्वारा  अभिभावक के बैंक खाता के बदले अब  बच्चे का बैंक खाता नम्बर व आधार की मांग की जा रही है। विद्यालयों में बैंक खाता व आधार नम्बर नही रहने की स्थिति में नामांकन नही हो रहा है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों का बैंक खाता खोलवाने के लिए बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं। बैंक कर्मी हैं कि अपने नियमों का हवाला देकर नाबालिग बच्चों का खाता नहीं खोल रहे हैं। जिस कारण आये दिन बैंकों में तू तू मैं मैं हो रहा है। बुधवार को प्रखंड के पोखरेड़ा एसबीआइ के सीएसपी शाखा के संचालक ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के खाता खोलने से इंकार कर दिया। इस पर पोखरेड़ा निवासी व अभिभावक ललन कुमार महतो व सीएसपी संचालक के बीच खाता खोलने को लेकर कहा सुनी हो गयी। अन्य अभिभावक भी बच्चों के समर्थन में उतर गए और बवाल काटने लगे। मामला तूल पकड़ता देख आसपास के व्यवसायी सभी लोगों को समझाकर शांत कराया तथा इस संबंध में तरैया एसबीआई के शाखा प्रबंधक से मार्गदर्शन मांगने तथा समस्या का समाधान निकालने की बात कही। ऐसा मामला आये दिन अन्य बैंकों में भी होता है। अभिभावक अपने बच्चों के नामांकन को लेकर परेशान हैं। जबकि बैंक कर्मी नियमों का हवाला देकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी